2 नवंबर को बहेड़ी प्रखंड पर भूमिहीनों -गरीबों का होगा प्रदर्शन।
गांव -गांव में तैयारी शुरू।
गरीबों के बुनियादी सवालों पर नहीं होगा समझौता -माले।
#MNN@24X7 बहेड़ी (दरभंगा), 23 अक्टूबर। बहेड़ी प्रखंड में गरीबों के वास -आवास, वर्षो से बसे को जमीन का पर्चा, राशन कार्ड, मनरेगा में काम, जर्जर सड़कों के निर्माण, खाद के किल्लत, फर्जी बिजली बिल आदि सवालों को लेकर 2 नवंबर 2022 को भाकपा(माले), खेग्रामस और अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले बहेड़ी प्रखंड -अंचल कार्यालय पर ग्रामीण गरीबों का प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन की तैयारी में आज बहेड़ी प्रखंड के हरहच्चा, भंगही रामौली, कोरगम्मा में बैठक व कई गावों में जनसंपर्क किया।
इस अभियान में भाकपा(माले) के राज्य कमिटी के सदस्य अभिषेक कुमार, ललित पासवान, किशुनदेव मांझी, बैद्यनाथ राम, चैतु राम, रामपुकार मांझी आदि शामिल थे। प्रखंड में जल -नल योजना के तहत अधिकांश वार्ड में जल आपूर्ति बाधित हैं। दीपावली के मौके पर किरासन तेल भी नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश हैं।