अब बैंक में भी ग्राहक का जमा राशि सुरक्षित नहीं-सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
अवैध निकासी का मामला अन्य बैंक शाखाओं में भी हो सकता है, समग्र जांच हो- लोकेश राज।
जनहित के इस मामले को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष होगा- रौशन कुमार।
पत्र में कारवाई की बात अधूरी, महीनेभर में संपूर्ण मामला का पर्दाफाश नहीं तो कार्यालय पर होगा आमरण अनशन आंदोलन।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, 4 जुलाई ,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सिंघिया घाट शाखा से ग्राहकों का रूपया विड्रॉल पर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंककर्मी द्वारा अवैध निकासी के खिलाफ आइसा- आरवाईए एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर क्षेत्रिय कार्यालय का घेराव कर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की।
बैंककर्मी द्वारा इस फर्जी निकासी कांड के खिलाफ गुरूवार को शहर के मोहनपुर रोड स्थित चांदना पेट्रोल पंप के पास बड़ी संख्या में आइसा, आरवाईए एवं भाकपा माले के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर मांगों से संबंधित झंडे, बैनर लेकर जुलूस निकाला। जुलूस नारे लगाकर मोहनपुर रोड का भ्रमण करते हुए नक्कू स्थान स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यालय का घेराव किया। मौके पर आरवाईए के रौशन कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। संचालन बारी- बारी से आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बैंककर्मी द्वारा ही ग्राहकों के रूपये फर्जी हस्ताक्षर बनाकर विड्रॉल के जरीए निकासी कांड को दुर्लभ मामला बताते दोषियों को चिन्हित कर कठोर कारवाई करने समेत अन्य बैंक शाखाओं में भी ऐसा संभावित मामले की जांच करने की मांग की गई।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि कैसे फ़र्जी हस्ताक्षर बनाया गया, खाता पर अंकित मोबाइल नंबर बदला गया, फिर ओटीपी का लेन-देन किया गया, विड्रॉल, चेक से निकासी या फर्जी ट्रांसफर किया गया, इस मामले में कितने कर्मी शामिल थे, कोई बाहरी व्यक्ति भी शामिल था, इन सभी अबूझ पहलू की संपूर्ण जांच कर मामला का पर्दाफाश किया गया अन्यथा सड़क से सदन तक इस जनहितैषी मामले को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।
क्षेत्रीय प्रमुख राजेश कुमार के बुलावे पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज के नेतृत्व में उनके कार्यालय में जाकर मांगपत्र सौंपकर मामले की तहकीकात तय समय सीमा के अंदर करने, दोषियों को बर्खास्त कर जेल भेजने, पीड़ित ग्राहक का राशि लौटाने आदि की मांग की।
कार्यक्रम में आइसा के दीपक यदुवंशी, मो० आकिब, मो० ईम्तेयाज आरवाईए के नवीन कुमा, मनीष कुमार, सुकेश कुमार, अनील राम, मनोज शर्मा, दीनबंधु प्रसाद एवं भाकपा माले के अमित कुमार, महेश कुमार, अनील चौधरी, जयंत कुमार, ललन कुमार, राज कुमार चौधरी, अशोक कुमार, सोनेलाल पासवान समेत नागरिक समाज के सेवानिवृत्त रेलकर्मी पवन महतो, सेवानिवृत सैनिक रामबली सिंह, आत्मा के महेश सिंह आदि शामिल रहे।