दरभंगा।घनश्यामपुर बुढा बाबा क्रिकेट खेल मैदान में बुढा बाबा क्रिकेट क्लब घनश्यामपुर के द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच मंगलवार को बजरंग दल घनश्यामपुर बनाम बबली एलेवन घनश्यामपुर के बीच खेला गया . बजरंग दल की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 205 रन बनाया वही इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 159 रन पर ही सिमट गया।
बजरंग दल की टीम ने 46 रन से सील्ड पर कब्जा जमाया। मैन ऑफ द मैच सुभाष चंद्र को मिला. इधर खिलाड़ियों के बीच एवं पारितोषिक वितरण राजद के पूर्व विधायक प्रत्याशी विनोद मिश्र के द्वारा वितरण किया गया मौके पर रामपति मिश्रा सुजीत राय रुद्र कुमार मिश्र मुरारी झा राम शंकर राय सहित दर्जनों गणमान्य लोग।
01 Feb 2022