चलती बस में लगी आग मची अफरा-तफरी।
मधुबनी जिला स्थित रहिका थाना क्षेत्र के पौना मोड़ के निकट यात्री से भरी बस मैं आग लगने की खबर सुनते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई बस दरभंगा की ओर से आ रही थी।अधिकारियों ने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। इस गाड़ी से अचानक धुआं निकलते देख कर यात्रीयों में अफरा-तफरी मच गई।थाना अध्यक्ष ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शकील ट्रैवलर्स की यात्री बस दरभंगा से जा रही थी की तभी किसी यात्री ने बताया कि बस से धुआं निकल रहा है, लेकिन बस के कंडक्टर ने उस पर ध्यान नहीं दिया।जो बाद में दुर्घटना का कारण बना।