कुलपति व कुलसचिव ने झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ किया विदा

#MNN@24X7 दरभंगा, राजभवन द्वारा पटना में आयोजित चांसलर ट्रॉफ़ी अन्तर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संस्कृत विश्वविद्यालय की टीम आज रवाना हो गयी। विश्वविद्यालय कैम्पस में हरी झंडी दिखाकर कुलपति प्रो.लक्ष्मी निवास पाण्डेय ने शुभकामनाओं के साथ खिलाड़ियों को विदा किया।

इस अवसर पर प्रो.पाण्डेय ने कहा कि खेल से छात्रों में नेतृत्व, धैर्य, सहनशीलता, सम्मान एवं जवाबदेही जैसे गुणों का विकास होता है। उन्होंने अन्तर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता (चांसलर ट्रॉफ़ी) आयोजित कराने के लिए माननीय राज्यपाल महोदय का आभार जताते हुए कहा कि बिहार में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से विश्वविद्यालय सहित समाज में खेल के प्रति जागरूकता आयेगी। युवाओं में शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास होगा।

वहीं, मौके पर उपस्थित कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का मन्त्र सिखाया। साथ ही अनुशासन में रहते हुए अपनी खेल क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करने की सीख दी। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि सभी खिलाड़ी वरिष्ठ पदाधिकारियों की शुभकामनाएं पाकर उमंग व उत्साह से लबरेज थे। उधर, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ शिवलोचन झा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास तो होता ही है साथ ही परस्पर सहयोग करने की प्रवृत्ति भी विकसित होती है ।

वहीं, खेल निदेशक डॉ सुधीर कुमार झा ने उम्मीद जताई कि हमारे विश्वविद्यालय के छात्र अनुशासन में रहते हुए कबड्डी के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का मान अवश्य बढ़ायेंगे। इस अवसर पर सी.सी.डी.सी.डॉ दिनेश झा,उपकुलसचिव डॉ सुनील कुमार झा, डॉ रामसेवक झा, डॉ मुकेश कुमार निराला, टीम मैनेजर तथा कोच पवन कुमार सहनी भी उपस्थित थे।