#MNN@24X7 दरभंगा, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2023 में नामांकन के लिए नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से दिनांक 18.07.2023 (मंगलवार) से ऑफलाइन काउंसिलिंग शुरू हो गई। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के परिसर स्थित जुबली हॉल में नामांकन के लिए सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग की व्यवस्था की गई है।
पहले दिन के काउंसिलिंग के लिए 01 से लेकर 455 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 115 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के लिए निर्धारित फीस का बैंक ड्राफ्ट एवं आवश्यक प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करवा लिया है। इनमें से भौतकी में 12, रसायन में 07, जंतुविज्ञान में 22, वनस्पति विज्ञान में 01, गणित में 23, हिंदी में 15, अंग्रेजी में 17, इतिहास में 04, भूगोल में 04, संस्कृत में 03 और राजनीति विज्ञान में 06 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करा कर पेपर सत्यापन करवा लिया है। इनमें से बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जगनपुरा, वैशाली में 24; बसुंधरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, कुरहनी, मुजफ्फरपुर में 48; माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, धनहरा, सीतामढ़ी में 14 और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, मुशहरी, मुजफ्फरपुर में 29 अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए अनुशंशित किया गया है। इन अभ्यर्थियों को दिनांक 24.07.2023 तक संबंधित महाविद्यालय में नामांकन ले लेना है। अन्यथा उनका नामांकन रद्द माना जाएगा। पहले दिन अर्थशास्त्र विषय में एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं लिया।
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया दिनांक 21.07.2023 तक चलेगी। संबंधित अभ्यर्थी काउंसिलिंग जारी रहने की अंतिम तिथि तक पहुंच कर अपने प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करवाकर स्थान खाली रहने पर नामांकन ले सकेंगे। काउंसिलिंग के दूसरे दिन से संबंधित विषय एवं महाविद्यालय में स्थान खाली रहने की स्थिति में ही नामांकन होगा।
प्रो. सिंह ने कहा कि ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित जुबली हॉल में पूरी व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सेंट्रलाइज्ड विज्ञान, समाज विज्ञान और भाषा विषयों के चयन के लिए अलग-अलग ऑफलाइन काउंसिलिंग डेस्क की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों को इस दौरान कुछ भी परेशानी हो तो हेल्फलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और ईमेल आइडी helpdeskcetintbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।