#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर नगर दरभंगा एनएसएस कोषांग और की ओर से चयनित चार सदस्यीय एडवेंचर टीम हिमाचल प्रदेश के मनाली सोलंग हिमाचल प्रदेश में आयोजित कैंप में भाग लेगी। 10 से 19 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले 10 दिवसीय एडवेंचर कैंप में मिल्लत कॉलेज दरभंगा के मोहम्मद आकिब एवं जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर के राजू कुमार एवं शबनम कुमारी भाग लेंगे। टीम में दल नायक के रूप में डॉ. लक्ष्मण यादव, अंग्रेजी विभाग, एवं कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना भाग लेंगे।
इस बाबत सोमवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने टीम को अग्रिम बधाई देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। कुलसचिव प्रो. मुस्ताक अहमद ने टीम में चयनित तीनों एनएसएस स्वयंसेवकों को शिविर में भाग लेने के लिए कई टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि यात्रा एवं शिविर के दौरान अपने परिवार तथा एनएसएस पदाधिकारी से निरंतर संपर्क में रहेंगे। एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ विनोद बैठा ने कहा कि विश्वविद्यालय के 3 स्वयंसेवकों के शिविर में भाग लेने को जाने हेतु उनके साथ डॉक्टर लक्ष्मण यादव को दल नायक के रूप में चयनित किया गया है। इनके मार्गदर्शन में टीम अवश्य सफलता प्राप्त करेगी और विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा करेगी।
मौके पर पेंशन पदाधिकारी डॉ. सुरेश पासवान, कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा, कुलपति महोदय के निजी सचिव सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ, मिल्लत कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सोनी कुमारी शर्मा भी मौजूद थे।