प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से धोखा, ठगी और भ्रष्टाचार की जांच करें जिला समाहर्ता महोदय-महावीर पोद्दार
आवास योजना में घूसखोरी के खिलाफ चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे-दिलीप कुमार राय
आवास योजना में महादलित महिला से रूपये ठगने वाले मुखिया पति कमलकांत राय पर कार्रवाई हो-विमल कुमार दास
भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने आडियो क्लिप जारी करते हुए कहा कि प्रखंड के चैता दक्षिणी पन्चायत के मुखिया पति कमलकांत राय ने प्रधानमंत्री मन्त्री आवास योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 में भेजे गए दर्जनों आवास योजना के महादलित परिवार के महिलाओं से घर पर जाकर सी एस पी सन्चालक बुल बुल कुमार के सहयोग से ऊँगली का निशान लेकर उनके बैंक खाते से प्रति लाभार्थी 10000-10000 दस-दस हजार रुपये धोखा दे कर निकाल कर ठगी किया है। आवास योजना की लाभार्थी रन्जू देवी पति कैलाश सदा, पूनम देवी पति अन्जनि सदा, रूणा देवी पति वसाउन सदा, मुन्नी देवी पति सुनील कुमार सदा सभी चैता दक्षिणी पन्चायत के वार्ड नं 08 एवं वार्ड नंबर 09 के निवासी हैं। इनके आलावे और भी दर्जनों लाभार्थी है जिनसे मुखिया पति कमलकांत राय एवं उनके निजी लोग 10000 रूपये वसुले में लगे हुए हैं। आडियो क्लिप में सभी लाभार्थियों ने कहा है कि कमलकांत राय मेरे घर पर आये और उन्गलियो के निशान ले कर राशि मेरे खाते से निकाल कर ठगी किया है। इस कान्ड के खिलाफ हम लोग एकजुट होकर जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर को आवेदन देकर कार्रवाई करने एवं मुखिया पति कमलकांत राय द्वारा हम लोगों को खाते से हङप लिया गया राशि वापस करने के लिए सन्घर्ष करेंगे।
प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि जिला समाहर्ता महोदय चैता दक्षिणी पन्चायत की जांच कराये यह पन्चायत भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है न सिर्फ कल्याणकारी योजनाओं में व्यापक पैमाने पर अनियमितता एवं लूट जारी है बल्कि विकास योजना में भी व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि पन्चायत के मुखिया पति कमलकांत राय महादलित परिवार की महिलाओं से आवास योजना की राशि में धोखा दे कर ठगी करके अपनी कायरता और भ्रष्ट चरित्र को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि अविलंब जान्च कर कानूनी कार्रवाई हो अन्यथा 09 अप्रैल 22 को मुखिया का पुतला दहन, 15 अप्रैल 22 से धरना-प्रदर्शन के आलावे भ्रष्टाचार के खिलाफ चरणबद्ध उग्र आन्दोलन किया जायेगा लेकिन भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
22 Mar 2022