क्रिकेट प्रेमियों पर चढ़ा विश्व कप का खुमार, छठी मैया से मांगा विश्व कप क्रिकेट में जीत का आशीर्वाद।
#MNN@24X7 मधुबनी – महापर्व छठ मुख्य तौर से बिहार में मनाया जाने वाला एक मुख्य पर्व है। मगर अब छठ सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जाने लगा है। अब यह पूरे देश का त्योहार बन चुका है क्योंकि लोग इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।
वही इस वर्ष संध्या अर्ध्य के दिन ही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला जा रहा है। जिसको देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की पक्की जीत के लिए छठ घाट पर ही छठ पूजा के साथ-साथ सेमीफाइनल का लुफ्त उठाने के लिए घाट पर ही प्रोजेक्टर लगा लिया है। ताकि छठ पूजा और क्रिकेट का एक साथ मजा लिया जा सके। वही छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते हुए इंडिया को जिताने की कामना की।
इस अवसर पर उपस्थित खेल प्रेमी सुधीर कुमार ने बताया कि रैयाम पुरना पोखरि भींडा पर छठ पूजा के साथ ही प्रोजेक्टर लगाकर छठ घाट पर ही क्रिकेट प्रेमी भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच का सीधा प्रसारण देखकर आनंद ले रहे हैं। वही दूसरी ओर छठ पूजा को भी हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामवासी दोनों पल को एक साथ यादगार बनाना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ छठव्रति इंडिया की जीत के लिए छठ मईया से कामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास है कि छठी मईया निश्चित तौर पर हमारी प्रार्थना को सुनेगी और इंडिया की बड़ी जीत होगी। वही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी टीम ने शानदार फॉर्म के साथ सभी मैचों में जीत हासिल की है। फाइनल मैच में भी भारत की जीत होगी।
वहीं उपस्थित एक व्रती ने छठ व्रत के संबंध में कहा कि प्रचलित कथाओं में पता चलता है कि द्रौपदी ने अपने पति के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर जीवन के लिए छठ का व्रत रखा था। जब पांडव अपना सारा राजपाठ जुए में हार गए, तब द्रौपदी ने छठ व्रत रखा था। इस व्रत से उनकी मनोकामना पूरी हुई थी और पांडवों को अपना सब कुछ वापस मिल गया। इस व्रत में द्रौपदी ने भगवान सूर्य और छठी मईया की आराधना की। इसके साथ भगवान श्रीराम और माता सीता ने भी रामराज्य की स्थापना के लिए कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को उपवास रखा था और सूर्य देव की पूजा की थी। इसीलिए छठ के इस पर्व को माताएं और सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अपने बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती है