बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परिसर में गंडक एवं बागमती छात्रावास में सरस्वती पूजा उत्सव का आयोजन कोविड-19 के निर्देशानुसार विद्वत पंडित मंत्रोच्चारण के साथ पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की गई। बागमती एवं गंडक छात्रावास पूरी तरह से सैनिटाइज करवा कर पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई। बागमती छात्रावास एवं गंडक छात्रावास के प्रीफेक्ट राघवेंद्र चौधरी पंच लाल कुमार गंगा यादव राजकुमार, सागर कुमार सिंह छात्र नेता शंकर कुमार सिंह छात्रावास के अधीक्षक संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर जीवा कांत झा के निमंत्रण पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह सरस्वती पूजा उत्सव के अवसर पर पूजा अर्चना की। सरस्वती पूजा अवसर पर स्वयं छात्रावास अधीक्षक एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जीवा कांत झा ने माननीय कुलपति एवं सभी छात्रों को मंत्र “ऊँ शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमामाद्यां जगद्व्यापिनीम्।
वीणापुस्तकधारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्तेस्फाटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे!तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्।”के द्वारा पुष्पांजलि मां सरस्वती को अर्पित करवाए। इस अवसर पर छात्रावास के छात्रों द्वारा पूजा उत्सव पर कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा सरस्वती मां का वरदान, विद्या देवी का वरदान जिसे मिला है, उसे कभी पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिला। जीवन यात्रा को आगे निरंतर बनाया है। हम सब का पुनीत कर्तव्य होता है, खासकर जो विद्यार्थी है ,उसका जीवन में एकमात्र उद्देश्य होना चाहिए की मां का आशीर्वाद मिलता रहें, जो ज्ञान के रूप में ,बुद्धि के रूप में, कर्म के रूप में और संपूर्ण विकास के रूप में गति मिलता रहे और उसका विस्तार होता रहे। मां के आशीर्वाद एवं कृपा से कभी संघर्ष नहीं होगा, विनाश नहीं होगा, कुदृष्टि नहीं होगी हमेशा सामान्य भाव होता रहेगा। सबका कल्याण हो ऐसी कृपा मां की हम सब पर बनी रहे, यही यह आशीर्वाद हम सबको मिलता रहे, विशेषकर विद्यार्थियों को मिलता रहे । कुलपति ने सभी छात्रों को एवं उपस्थित लोगों को सरस्वती पूजा के हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर छात्रावास के अधीक्षक प्रोफेसर जीवा कांत झा, राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई के पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह छात्र नेता शंकर कुमार सिंह, कार्यक्रम के संयोजक एवं स्वागत करता सागर सिंह, छात्रावास प्रीफेक्ट राघव झा मिथुन कुमार छात्रावास परफेक्ट पंच लाल कुमार गंगा यादव राजकुमार दीपक स्टार के कुशल नेतृत्व छात्रों ने भव्य कुलपति जी का स्वागत किया।