भाकपा माले अन्गार घाट एवं डिहुली शाखा का सन्युक्त दूसरा सम्मेलन समीम मन्सूरी एवं दामोदर पासवान की अध्यक्षता में किया गया।
उजियार पुर। सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा शोषण विहीन एवं बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माण करना भाकपा माले का लक्ष्य है। आज केंद्र की भाजपा नीति कुशासन की सरकार पूंजीवादी एवं फ़ासीवादी नीतियों के आधार पर देश की संविधान एवं लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त करना चाह रही है। आजादी के 75 वें वर्ष में अमॄत महोत्सव के नाम पर देश में जहर फैलाया जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी चरमोत्कर्ष पर पहुंच चुका है।
सम्मेलन में सर्व सम्मति से अन्गार घाट के समीम मन्सूरी एवं डिहुली के दामोदर पासवान शाखा सचिव चुने गए।
सम्मेलन में समी आलम, हरिकान्त गिरि, हरेकॄष्ण राय, गोपाल दास, मो नईम, महेन्द्र पासवान, रणजीत पासवान, दिनेश राय, योगेन्द्र राय, मो आलम, सहित दर्जनों साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये।