समस्तीपुर। कल सोमवार को समस्तीपुर महिला कॉलेज रोड में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर “समाजवाद और जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रासंगकिता ” विषय पर “विचार गोष्ठी ” आयोजित की गयी l कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार वित्त सेवा के पूर्व अधिकारी सह राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी तथा संचालन रिसर्च स्कॉलर डाo सूरज कुमार दास ने बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ईमानदारी और सादगी के प्रतिमूर्ति थे। जननायक कर्पूरी ठाकुर किसानों व मजदूरों के सामाजिक बदलाव के लिए जीवन भर लड़ते रहे। जीवन भर सादगी और धर्मनिरपेक्षता की प्रतिमूर्ति रहे।

समाजवादी विचारधारा और गरीबों के मसीहा रहे। इसीलिए उन्हें जननायक की उपाधि दी गयी l कर्पूरी जी का नाम देश के उन महान समाजवादी नेताओं की पांत में आता है जिन्होंने निजी और सार्वजनिक जीवन, दोनों में आचरण के ऊंचे मानदंड स्थापित किए थे l