#MNN@24X7 दरभंगा, जननायक कर्पूरी ठाकुर 100वीं जयंती के अवसर पर कर्पूरी चौक अवस्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन द्वारा माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर उप महापौर नाजिया हसन, नगर आयुक्त कुमार गौरव,अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चंद्रिमा अत्री, जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी अनिल कुमार, संयुक्त निदेशक जन-संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राकेश कुमार रंजन,अपर समाहर्त्ता आपदा सलीम अख्तर, उप निदेशक बाल संरक्षण इकाई भास्कर प्रियदर्शी, वरीय उप समाहर्त्ता टोनी कुमारी एवं डीसीएलआर सदर द्वारा भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व से हमें सीख मिलनी चाहिए तथा उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चल कर अपने राज्य और देश को विकसित करने में अपना योगदान देना चाहिए।
उन्हें भारत रत्न की उपाधि दिए जाने पर उन्होंने बताया कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है।