*अनेक कमजोर लोगों को उपलब्ध कराया गया निःशुल्क अधिवक्ता*
दरभंगा, 02 अप्रैल 2022 :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा के द्वारा लगातार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करायी जा रहा है। साथ ही आपसी सुलह समझौता के आधार पर बड़ी संख्या में शमनीय वादों का निष्पादन भी किया जा रहा है।
वर्त्तमान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह अपर जिला न्यायाधीश मो0 जावेद आलम ने अपनी योगदान की तिथि 02 अक्टूबर 2021 से ही लगातार विधिक सेवा प्राधिकार को सक्रिय बनाये हुए हैं। दरभंगा जिला के सभी प्रखण्ड एवं पंचायतों में लगातार लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 के जनवरी माह में 97, फरवरी माह में 159 एवं मार्च में 110 लोगों को निःशुल्क विधिक सलाह प्रदान किया गया है, जिससे वे काफी लाभान्वित हुए हैं।
जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध कराया गया है। जनवरी माह में 19, फरवरी माह में 12 एवं मार्च माह में 16 अधिवक्ताओं की निःशुल्क सेवा उपलब्ध करायी गयी है।
विधिक सेवा प्राधिकार के सक्रिय रहने वाले अधिवक्ताओं में नीलू कुमारी, सुनील कुमार पाठक, सुदीप कुमार, रमेश पासवान एवं पारा विधिक स्वयं सेवक उमा कुमारी, कंचन कुमारी, रवीन्द्र पासवान का विशेष योगदान है।