आज दिनांक 31 जूलाई को जन अधिकार छात्र परिषद के बैनर तले स्थानीय उर्दू उच्च विद्यालय अलीनगर में दिन के 11 बजे से 2:30 बजे तक क्षेत्र के प्रतिभान बच्चों के बीच निशुल्क प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता
(Alinagar Talent Search Exam) में उत्तीर्ण Top-25 बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया!

इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय पोहद्दी बेला के शंकर कुमार -1st प्रभाकर कुमार – 2nd, सौरभ कुमार – 3rd स्थान प्राप्त किये इसके अलावा झलकी कुमारी, कौशल कुमार, दिलशाद आलम, सहाब हाशमी, अंकीत कुमार, शबाना प्रवीन सहित कुल 25 रैंक तक के छात्रों को अतिथियों के द्वारा मेंडल शिल्ड एवं सर्टिफिकेट द्वारा पुरस्कृत किया गया!

मौके पर प्रधानाध्यापक – मंसुर आलम, उप प्रमुख प्रतिनिधि -मो०कमाल, शिक्षाविद – अबुल हसन, एम. ए. सारिम, अल्ताफ हैदर, संतोष कुमार आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे! कार्यक्रम का संचालन – छात्र जाप के प्रदेश सचिव – आसिफ आदिल ने किया!

मौके पर छात्र जाप के प्रदेश हसन एजाज, प्रखंड अध्यक्ष – आशिफ हुसैन, मो० जावेद, सुरज कुमार, आर्यन, अल्लामा इकबाल, सितारे, मनीष कुमार आदि मौजूद थे!