कार्ड बनाने को राशन कार्ड अनिवार्य
मिलेगा मुफ्त 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का सुविधा
#MNN@24X7 मधुबनी /9 मार्च, जिले में सभी राशन कार्डधारी का आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनाने की योजना की शुरुआत 2 मार्च से की गई है.डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया सभी राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिल रहा है। इसका मतलब यह है कि राशन कार्ड वाले परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार निर्धारित अस्पतालों में मिल सकता है।
अभियान के दौरान अब तक 4.73 लाख से अधिक लोगों का बना आयुष्मान कार्ड:
डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया 2 मार्च से चलने वाले अभियान में अब तक 4,73,036 लोगों का कार्ड बनाया गया है जिसमें 2 मार्च को 53261, 3 मार्च को 83856, 4 मार्च को 73987, 5 मार्च को 75,294 ,6 मार्च को 74487,7 मार्च को 63365, 8 मार्च को 48786 लोगों का कार्ड बनाया गया है. विदित हो कि जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण योजना की शुरुआत 2018 से की गई है 6 वर्षों में लगभग 3 लाख लोगों का कार्ड बनाया गया था वही इस विशेष अभियान के दौरान 7 दिनों में 4 लाख से अधिक लोगों का कार्ड बनाया गया है वहीं अब तक जिले में कुल 7,68,106 लोगों का कार्ड बनाया गया है.अगर इसी रफ्तार से कार्ड बनाने की गति जारी रही. तो जल्द ही जिले के सभी पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जा सकता है.
अभियान के दौरान बेनीपट्टी 71,467,विस्फी 56,039,पंडोल 50,499, मधुबनी 48,035,राजनगर 43,639, लखनौर 41,595,बाबूबरही 38,262, मधेपुर 37,557,अंधराठाढ़ी 36,434,लौकही, 35,290,हरलाखी 32,093, झंझारपुर 30,139, घोघरडीहा 29,820,खजौली 28,733, बासोपट्टी 28,720, खुटौना 27,030, जयनगर 26,011,फुलपरास 25,155, लदनिया 23,630, कलुआही 22,560, माधवपुर 20,312, अन्य 15086 लोगों का कार्ड बनाया गया है.सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भिमसारियाने बताया योजना के तहत अब जिले के जिससे 8,20,604 परिवार के 38,88,170 लोगों को योजना का लाभ मिलेगा.
कार्ड बनाने को राशन कार्ड अनिवार्य:
सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भिमसारिया ने बताया कि पीएचएच और अंत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड बनता है। इस दोनों राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। एक भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहेगा। कार्ड बनाने के लिए सरकार के स्तर से सीएससी संचालकों को जिम्मा दिया गया है। जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां कैंप लगेगा और वहां वंचित लोग आएंगे और सीएससी संचालक आयुष्मान कार्ड बनायेंगे। बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति साल में पांच लाख खर्च तक इलाज फ्री में करा सकता है। किसी के पास राशन कार्ड है, तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान भारत के तहत इलाज का लाभ मिलेगा। पीएम आयुष्मान योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा, तो उस राशन कार्ड धारी का सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनेगा।