प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने केंद्र सरकार की “आवास योजना” पर उठाया सवाल, कहा योजना केवल कागजों पर है, जमीनी हकीकत से कोसों दूर।
#MNN24X7 मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर जिले के मझौली पचदही गांव में हाल ही में हुई गैस सिलेंडर विस्फोट की दर्दनाक घटना में दलित बस्ती के लगभग 60 से भी ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं, जिसमें 4 मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक हादसे के बाद आज जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष *मनोज भारती* सकरा प्रखंड पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
उन्होंने मौके पर स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सही समय पर दमकल की गाड़ियाँ नहीं पहुंच पाईं, जिससे जनहानि को टाला नहीं जा सका। उन्होंने *प्रधानमंत्री आवास योजना* पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह योजना केवल कागजों पर दिख रही है, ज़मीनी हकीकत इससे कोसों दूर है।
पदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा, “अब समय आ गया है कि ऐसी सरकार को बदला जाए और ऐसी सरकार लाई जाए जो जनता के प्रति जवाबदेह हो। अगर जनता की सरकार आएगी तो वह निश्चित ही जनता के बारे में सोचेगी।”
इस दौरान जन सुराज की ओर से 65 पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। पार्टी का कहना है कि जन सुराज सदैव जनता की सेवा के लिए तत्पर है और आगे भी हर संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा रहेगा।
इस मौके पर जन सुराज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें *प्रदेश किसान अध्यक्ष वीरेंद्र राय*, *जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक*, *रेणु पासवान*, *सुरेश चंचल*, *लक्षण देव बाबू* प्रमुख रूप से शामिल रहे।
राहत वितरण कार्यक्रम *रामपुर मणि पंचायत भवन, मझौली पचदही, सकरा प्रखंड में आयोजित किया गया, जहाँ स्थानीय लोगों की भारी भीड़ देखी गई और उन्होंने जन सुराज के प्रयासों की सराहना की।