#MNN@24X7 दरभंगा – अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र में उस्मा के समीप जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हुई मारपीट की घटना में 20 से 25 राउंड की फायरिंग हुई। जिसमे एक पक्ष की ओर से आये बदमाशो 2 लोगो को बंदूक की वट से मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं। घायल की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गाँव निवासी महेश पासवान एवं चंदन कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 2 बीघा 7 कठा जमीन की मापी चल रही थी। इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में अज्ञात अपराधियों आये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। जिसके बाद जमीन पर मापी कर रहे लोग एवं काम कर रहे हैं मजदूर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। तभी अपराधियों ने फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकला। जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

वही जमीन मापी करवा रहे राम लखन पासवान ने बताया है कि हम यहां करीब 2 बीघा 7 कठा जमीन का एग्रीमेंट कांति देवी बेलवा गंज से करवाए हैं। उसी का मापी एवं पिलर पोलिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए हम लोगों को खदेड़ दिया और उसी में से कुछ लोग पिलर को उखाड़ कर फेंकने लगा। हम लोग जब दोबारा उसको खदेड़ने की कोशिश किया तो वह लोग पुनः फायरिंग करते हुए इधर उधर भाग गया। जिसके बाद हमलोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर खोखा को बरामद किया है।