योजना में लूट-भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कारबाई हो- सुरेंद्र प्रसाद सिंह
नलजल योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा, कहीं चालू ही नहीं तो कहीं मोटर जलने से जलापूर्ति बंद- प्रभात रंजन गुप्ता।
नप एवं ग्रामीण क्षेत्र के हरेक घर तक नलजल की सुविधा मिले- आसिफ होदा।
दलाल-बिचौलियों से घिरे हैं नगर एवं प्रखंड प्रशासन, नहीं करते दोषियों पर कारबाई-ब्रहमदेव प्रसाद सिंह।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, गौसपुर सरसौना वार्ड-13 का मोटर जलने से बंद जलापूर्ति से परेशान लोगों ने भाकपा माले के झंडे, बैनर तले मुर्गियाचक से जुलूस निकालकर प्रखंड मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर बीडीओ को को स्मार-पत्र सौंपकर 1 सप्ताह के अंदर मोटर बदलकर जलापूर्ति शुरू करने अन्यथा नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी दी।
सोमवार को बड़ी संख्या में सरसौना के स्थानीय लोगों ने मुर्गियाचक चौक पर ईकट्ठा होकर अपने- अपने हाथों में भाकपा माले के झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर जुलूस निकाला।आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए जुलूस नेशनल हाईवे से गुजरते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा को मो० कादीर, मो० रफीक, मो० शकील, रजिया देवी, प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, नौशाद तौहीदी, मो० एजाज, मो० कयूम, बिरजू कुमार, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शिव कुमार आदि ने संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार के 7 निश्चय योजना के तहत नलजल योजना का पैसा उठाने के बाद भी दर्जनों योजनाएं अधूरी पड़ी है। रुपये डकारने के उद्देश्य से खानापूर्ति कर कहीं सिर्फ मीनार बनाया गया तो कहीं सिर्फ बोरिंग ही गाड़े गये। कहीं पाईप नहीं बिछाया गया तो कहीं कमड़ा नहीं बनाया गया। जहाँ कहीं जलापूर्ति शुरू भी किया गया तो नकली पाईप, मोटर, टंकी के कारण जलापूर्ति बंद पड़ा है। इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा ने सभा को संबोधित करते हुए नलजल योजना में व्याप्त लूट- भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कारबाई करने की मांग की।
खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने सभा का संचालन किया। अंत में माले नेताओं ने एक स्मार-पत्र बीडीओ गौरव कुमार को सौंप कर जलापूर्ति शुरू करने अन्यथा नेशनल हाईवे जाम आंदोलन चलाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गौसपुर सरसौना वार्ड-13 के दोनों जलमीनार, शाहपुर बघौनी वार्ड-9 का मोटर करीब 3 महीने से जला पड़ा है। जलापूर्ति ठप है। लोग दूर- दूर से पेयजल लाने को मजबूर हैं। रहीमाबाद, सिरसिया, मोतीपुर रामदयाल चौक समेत प्रखंड के दर्जनों जगह पर नलजल योजना भ्रष्टाचार के कारण या तो अधूरे पड़े हैं या बने ही नहीं हैं। संपूर्ण नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र में हर घर नल जलापूर्ति की मांग को लेकर संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी।