जल जमाव की समस्या को लेकर उजियारपुर के बुधन चौक पर सीपीआईएम सड़क जाम किया।मौके पर कॉमरेड बिंदेश्वर सिंह की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई।सभा को सीपीआईएम विधायक दल के नेता कॉमरेड अजय कुमार, जिला सचिव कॉमरेड रामाश्रय महतो,लोकल कमिटी सचिव कॉमरेड उपेन्द्र राय, लोकल कमिटी के सदस्य कॉमरेड जगदीश महतों ,उमेश सहनी सम्बोधित किया।
जिला प्रसाशन के प्रतिनिधि सी0ओ0 ने बताया की जल निकासी के लिए एक योजना 3 कड़ोड़ 36 लाख की योजना बनाई गई।इसका डीपीआर बनाकर बिभाग को भेजा गया।और जरूरत पड़ी तो इस बार कच्चा नाला बना कर जल निकासी की ब्यबस्था किया जयेगा।के इस आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।आंदोलनकरी की ओर घोषणा किया गया कि यदि एक माह में मांग पूरी नही हुई तो अनिश्चित सड़क जाम किया जायेगा।