सदर बीडीओ ने सड़क बनाने का 15 जून तक का दिया लिखित आश्वासन

दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा लक्ष्मीसागर बैंकर्स कॉलोनी में जल-जमाव की समस्या को लेकर स्थानीय सुमित कुमार चौधरी के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस धरना आयोजन मे दर्जनों लोगो के द्वारा सड़क किनारे बैठ कर आंदोलन किया गया।

धरना को संबोधित करते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छात्र नेता अमन सक्सेना ने कहा बैंकर्स कॉलोनी के लोग पिछले 10 सालो से जल-जमाव का सामना कर रहे हैं। जिसको देखने के लिए कोई भी नेता पार्टी यहाँ मौजूद नहीं हैं। जिला पार्षद हो मुखिया हो विधायक हो या सांसद हो सभी से गुहार लगाने के बाद भी किसी ने इस समस्या पर कुछ नहीं किया। यहां लोग आये दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। जिसको देखते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने आंदोलन के रास्ते को अपनाने का फैसला किया।

जिसके बाद स्थानीय लोगो के साथ एक दिवसीय धरना सड़क किनारे बैठ कर शांतिपूर्ण तरीके से किया गया। साथ ही यह भी कहा कि अगर ये मांग पूरा नहीं होगा तो हमलोग आगे उग्र आंदोलन भी करेंगे। आज बस सांकेतिक धरना से आंदोलन की शुरुवात की गयी है। जब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो जाता हमलोग आंदोलन तब तक जारी रखेंगे। उन्होंने विधायक सांसद जिला पार्षद के अलावा मुखिया पर जमकर हल्ला बोला साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये नेता किसी भी काम के नहीं हैं इनको जनता सिर्फ चुनाव के समय में दिखती हैं। चुनाव होने के बाद ये नेता जनता को भूल जाते हैं अभी जनता अपना लड़ाई खुद लड़ेगा।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा नगर निगम क्षेत्र का पानी यहाँ के वार्ड मोहल्ला में लग जाता हैं। दो पंचायत का मामला होने के कारण सड़क निर्माण अब तक नहीं हो पा रहा है। या तो इसे नगर निगम में शामिल किया जाये नहीं तो पंचायत स्तर पड़ इस समस्या का समाधान होना चाहिए। अगर समस्या का समाधान नहीं होगा तो हमलोग आने वाले समय में सदर ब्लॉक के बीडियो और सि ओ का भी घेराव करने का काम करेंगे।

धरना के दौरान जमकर इंकलाब जिंदाबाद का नारेबाजी किया गया।नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के भी खूब नारे लगे। संगठन के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास व अमित कुमार ने कहा 4 सदस्यीय टीम की वार्ता सदर बीडीओ से हुआ हैं। सदर बीडीओ ने 15 जून तक सड़क बनाने का लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद आंदोलन को समाप्त किया गया तथा कहा गया कि अगर 15 जून तक सड़क का निर्माण नहीं किया जायेगा, तो हमलोग 15 जुन के बाद सैकड़ों लोग के साथ प्रखंड कार्यालय का घेराव करने का काम करेंगे। 4 सदस्यीय दल में सुमित कुमार चौधरी, अर्जुन कुमार दास, उदय नारायण झा और शम्भू कुमार दास मौजूद थे।

आंदोलन दिन के 11 बजे से 2.30 बजे तक बैंकर्स कॉलोनी के मुख्य सड़क के मार्ग के किनारे में किया गया। आंदोलन को दिनेश कान्त झा, विकाश झा, आशीष कुमार, नित्यानन्द झा संगठन के अनीश चौधरी व विकाश मैथिल ने संबोधन किया। इस मौके पर आदित्य कश्यप केशव कुमार मिश्रा मार्टिड रत्नम अमित कुमार अशोक कुमार झा प्रमोद कुमार झा शम्भू दास कंचन कुमारी कंचन झा केशव कुमार मिश्रा पवन पासवान समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।