दरभंगा, 03 जून 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत 11 अनुषंगी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 05 एकड़ से अधिक की जल संरचनाएँ 174 से बढ़ाकर 182 कर दिया गया है। लघु सिंचाई के अभियंता ने बताया कि जिन 08 संरचनाओं को जोड़ा गया है, उनमें 10 फीट पानी है। जिसके कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है।
बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 279 जल निकायों का जीर्णोद्धार करवाया गया है, 48 तालाब बचे हुए हैं। जिलाधिकारी ने 02 सप्ताह में इस कार्य को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।
बताया गया कि जिले में 119 आहर हैं, उनमें से 92 में कार्य करवाया गया है, कुल – 186 पईनों में से 183 पर कार्य कराया गया है, जिनमें से 110 पर कार्य पूर्ण हो गया है। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 07 जल संरचनाओं में कार्य कराया गया है।
अतिक्रमण वाले तालाबों के संबंध में निर्देशित किया गया कि जिन तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराना है और उनमें से जो तालाब अभी भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुए है, उन तालाबों को एक सप्ताह के अन्दर अतिक्रमण मुक्त करावें।
बैठक में निदेशित किया गया कि सभी अंचलाधिकारी चिन्ह्ति तालाबों एवं कुँआ का सत्यापन कर लेंगे। अभी भी अंचलाधिकारी स्तर पर 370 कुँआ का सत्यापन लंबित है। निर्देशित किया गया कि कुआँ का सत्यापन करते हुए उन्हें पोर्टल पर अपलोड करा दिया जाए। खासकर के सिंहवाड़ा, मनीगाछी, जाले, दरभंगा सदर, बेनीपुर में सत्यापन का कार्य लंबित बताया गया।
पी.एच.ई.डी. द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 326 कुँआ का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा चुका है। पूर्व में विभाग द्वारा 324 कुँआ चिन्ह्ति किये गये थे, जो बढ़कर 345 हो गया है। 22 सोख पीट निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। पंचायती राज विभाग द्वारा 221 कुँआ का जीर्णोद्धार कार्य आरंभ कराया गया है, जिनमें से 151 में कार्य पूर्ण हो चुका है तथा दरभंगा नगर निगम द्वारा 40 कुँआ का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा चुका है।
बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के 1529 सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया जा चुका है, जबकि शहरी क्षेत्र में 203 चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में 364 सार्वजनिक कुँआ के किनारे तथा शहरी क्षेत्र में 35 सार्वजनिक कुँआ के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया गया है।
बताया गया कि छोटी-छोटी नदियों के जल संग्रह क्षेत्र में जल संचयन हेतु 23 चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है।
बताया गया कि वृक्षारोपण हेतु 06 पौधशाला पर काम चल रहा है। बैठक में टपकन सिंचाई, जैविक खेती, सौर ऊर्जा एवं छत वर्षा जल संचयन की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में बताया गया कि 505 एकड़ में जैविक खेती तथा 57.85 एकड़ में टपकन सिंचाई कराया जा रहा है।
बैठक में उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस, डी.आर.डी.ए. निदेशक गणेश कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता के साथ-साथ अन्य संबंधित पदाधिकारीगण, अभियंतागण उपस्थित थे।
03 Jun 2022
