#MNN@24X7 समस्तीपुर, प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर प्रखंड के गाहर पूर्वी पंचायत के अन्तर्गत वार्ड 13 में नल जल योजना के तहत एक बुंद जल नही मिल पा रहा है। गौरतलब है कि वार्ड 13 में वित्तीय पंचवर्षीय में नल जल योजना के तहत वार्ड प्रबंध सह वार्ड क्रियान्वयन समिती द्वारा सारी राशि के निकासी करने के बाद भी वार्ड वासियों की एक बुंद पानी एक सालों से नही मिल पाया है। पूर्ण राशि खर्च कर सिर्फ योजन मद्य में सिर्फ टंकी रखने का स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है, वो भी अधूरा ही पड़ा हुआ है। वार्ड में ना ही तो सही से पाइप लाइन का कार्य हुआ है और ना ही नाला निर्माण का कार्य हुआ हैं। टोंटी लगाने और पानी की बात तो दूर हैं।
इससे स्थानीय लोगों में काफ़ी रोष दिखाई दे रहा हैं। स्थानीय लोग सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल का जल के तहत भीषण गर्मी में पानी की बूंद बूंद के लिए मोहताज हैं। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी होने के कारण चापाकल का जल स्तर भी नीचे गिरता जा रहा है। जिससे वार्ड में बहुत सारे लोगों के चापाकल का पानी भी बंद हो गया है। मुखिया व वार्ड 13 की वार्ड सदस्य की उदासीनता के कारण हम लोग नल का जल पानी पीने से वंचित हैं।विभागीय अधिकारी को सूचना देने के बाद भी इस पर कार्य नहीं हो रहा है। मौके पर शिवजी मंडल, नारायण ठाकुर, कंतू मंडल, श्याम सुंदर शिंह, राम चन्द्र पंडित, शियाराम मंडल, रामशंकर मंडल आदि मौजूद रहे।
(खानपुर से नूनूबाबू मिश्रा की रिपोर्ट।)