दरभंगा, 26 जून 2022 :- मंत्री जल संसाधन व सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग संजय कुमार झा द्वारा मनीगाछी प्रखण्ड के ग्राम बहुअरवा में पुरानी कमला नदी पर निर्मित छठ घाट का लोकार्पण किया गया।
मंत्री द्वारा वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर के समीप पुरानी कमला नदी पर घाट का निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों को पूजा करने में काफी सुविधा होगी। वहीं दूसरी ओर यह घाट पक्की संरचना के रूप में कार्य कर स्थल का कटाव/बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करेगी। छठ घाट के निर्माण से इस स्थल का सौंदर्यीकरण भी हो गया।
इस अवसर पर वहाँ उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों द्वारा माननीय मंत्री एवं माननीय विधायक को पाग-चादर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
उक्त अवसर पर माननीय विधायक, अलीनगर मिश्रीलाल यादव, अधीक्षण अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं योजना मॉनिटरिंग अंचल, जल संसाधन विभाग, पटना लक्ष्मण झा, अध्यक्ष, बाढ़ संघर्षत्मक बल देवेन्द्र झा, मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, जल संसाधन विभाग, समस्तीपुर रामा शंकर द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण अंचल, दरभंगा प्रियरंजन अप्पू, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल – 2 कुमोद रंजन, सहायक अभियंता गुलाम गौस एवं अभिनव आनन्द तथा कनीय अभियंता मनीष कुमार उपस्थित थे।
तत्पश्चात मंत्री द्वारा अलीनगर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत तारडीह प्रखण्ड के ग्राम – बथई तथा नदियामी में पुरानी कमला नदी पर क्रमशः 80 मीटर तथा 20 मीटर की लम्बाई में निर्मित छठ घाट का लोकार्पण एवं जन-संबोधन किया गया।
बताया गया कि बथई घाट पर पूर्व से 15 मीटर में मनरेगा द्वारा निर्मित छठ घाट तथा वर्तमान में निर्मित 80 मीटर की लम्बाई में छठ घाट के निर्माण से इस स्थल पर कुल – 95 मीटर की लम्बाई में छठ घाट का निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों को छठ पूजा करने में काफी सुविधा मिलेगी।
उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि एक ओर इससे स्थानीय लोगों की छठ पूजा में सुविधा होगी वहीं दूसरी और यह घाट पक्की संरचना के रूप में कार्य कर स्थल को कटाव/बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करेगी। साथ ही साथ इस छठ घाट के निर्माण से इस स्थल का सौंदर्यीकरण भी हो गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि द्वारा मंत्री एवं विधायक को पाग-चादर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
उक्त अवसर पर विधायक, अलीनगर मिश्री लाल यादव एवं उपरोक्त पदाधिकारीगण संबंधित एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
तदोपरांत मंत्री द्वारा बेनीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत इटहरवा शिवराम जमींदारी बाँध का उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया।
उक्त अवसर पर विधायक, बेनीपुर डॉ. विनय कुमार चौधरी एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
इसके साथ ही बी.एम.पी – 13 के निकट शहर सुरक्षा बाँध पर माननीय मंत्री के कर कमलों से जी.एस.बी कार्य का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व मणिकांत झा द्वारा माननीय मंत्री महोदय को अभिनन्दन पत्र देकर स्वागत किया गया।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री, जल संसाधन व सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग संजय कुमार झा द्वारा ओझौल में आयोजित कार्यक्रम में हनुमाननगर प्रखण्ड के गोढ़वारा ग्राम में बागमती नदी के बाएं किनारे कटाव निरोधक कार्य, बहादुरपुर प्रखण्ड के दरगाहपुर ग्राम में कमला नदी के बाएं किनारे कटाव निरोधक कार्य, दरभंगा बागमती में दाएं किनारे हनुमाननगर प्रखण्ड अन्तर्गत थलवारा गांव में कटाव निरोधक कार्य, बहादुरपुर प्रखण्ड के कमलपुर-मछौरा, भुतही एवं बरौर में जमींमदारी बाँध में टूटान मरम्मति, सुदृढ़ीकरण एवं कटाव निरोधक कार्य, हनुमाननगर प्रखण्ड के हसनपुर ग्राम में बागमती नदी के बाएं किनारे कटाव निरोधक कार्य एवं बहादुरपुर प्रखण्ड के अझौल ग्राम में खिरोही नदी के दाएं किनारे कटाव निरोधक कार्य का उद्घाटन किया गया।
उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में मंत्री, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार मदन साहनी, विधायक, बेनीपुर डॉ. विनय कुमार चौधरी के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
समारोह से पूर्व मंत्रीगण को एवं विधायक, बेनीपुर को स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा पाग व चादर एवं पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया गया।