मधुबनी जिला से एक बेहद दुःखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है। जी हां मधुबनी जिला में 3 लोगों की जहरीला गैस से मौत हुई है हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नही हो पाई है। जबकि परिजनों के मुताबिक ऐसा भी कहा जा रहा है कि मौत करेंट लगने से हुई है।
आपको बताते चलें कि यह मामला तब हुआ जब एक परिवार में घर बनने का काम चल रहा था। जिसमे दो महीनों पूर्वी ही एक टैंक का निर्माण भी किया गया था। काम करने के दौरान एक व्यक्ति टैंक का ढक्कन खोल कर जैसे ही अंदर गया, वह अंदर ही रह गया और फिर उसके बाहर नही आने के कारण दूसरा व्यक्ति भी अंदर गया और फिर उसके बाद तीसरा। इस प्रकार कुल 5 लोग टैंक के अंदर गए और सभी अंदर ही रह गए।
इस घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। उसके बाद आनन फानन में जेसीबी को बुलाया गया। साथ ही पतौना थाना को भी घटना की सूचना दे दी गयी । मौके पर जेसीबी चालक ने पहुंच कर तत्परता दिखाते हुए टैंक को तोड़ कर पांचो को बाहर निकाला। जिसमे से 3 की मौत हो चुकी थी और 2 बिहोश थे,जिसका गांव में ही इलाज चल रहा है।
मृतकों में संजय पासवान 28 वर्ष दूसरा मदन पासवान 23 वर्ष इस दोनों के पिता का नाम बिनोद पासवान और तीसरे व्यक्ति का नाम सुवोद सह 20 वर्ष पिता नारायण सह ये सभी बरदाहा के रहने वाले हैं। बांकि जिन दो लोगों का इलाज गांव के निजी अस्पताल चल रहा उसका नाम साहेब पासवान पिता सोरगिये बिन्दे पासवान और सूरज पासवान पिता राजू पासवान है। वही गांव के निरंजन पासवान दरभंगा डीएमसीएच में तीनो लाश को लेकर पहुंचे। साथ ही पोस्टमार्टम विभाग में पोस्टमार्टम की प्रकिया जारी है।आगे की जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।