बढ़ती मंहगाई और रोजगार के सवाल पर लड़ना जरुरी है – राहुल राय।

उजियारपुर ,8 मई 2022 । प्रखंड के मालती पंचायत अन्तर्गत खुदीराम बोस पुस्तकालय में इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) की बैठक पंचायत सचिव सुधांशु प्रियदर्शी की अध्यक्षता और पंचायत अध्यक्ष नीतीश कुमार साह के संचालन में सम्पन्न हुआ ।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बड़ी चालाकी से लाडीस्पीकर विवाद की हौआ खड़ा कर रही है। देश में सार्वजनिक क्षेत्र की सम्पत्ति को एक-एक कर बेचे जा रहे हैं। निजीकरण के कारण युवाओं के बेहतरीन रोजगार प्राप्त करने का सपना चकनाचूर होते जा रहा है । इस तरह से आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है किसी भी समय की तुलना में छात्र-युवा सबसे ज्यादा परेशान हैं। जाति-आधारित जनगणना कराने के लिए सामाजिक न्याय में भरोसा रखने वाले सभी दलों को एकजुट होकर निर्णायक आंदोलन खड़ा करना समय की जरूरत है । जिसकी जितनी जनसंख्या है उसको उतनी हिस्सेदारी के साथ विकास के लिए अधिकार मिलना चाहिए ।

बैठक को संबोधित करते हुए इनौस प्रखंड सचिव राहुल राय ने कहा कि बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के कारण युवाओं में सत्ता और शासन के खिलाफ बढ़ते आक्रोश से ध्यान हटाने के लिए एन आर सी , सी ए ए और एक – दुसरे के धर्म के प्रति युवाओं को भड़काया जा रहा है । हमे शिक्षा और रोजगार सहित अन्य अधिकारों को हासिल करने के लिए सड़क पर मजबूत आंदोलन खड़ा करना होगा ।

बैठक में पंचायत उपाध्यक्ष मो० अमजद , उमेश पंडित, मिथुन कुमार, सुरेश राम, रामलोचन सिंह,नरेश पासवान,मो० रुखसार आलम, विजय कुमार राम, मो० सद्दाम हुसैन, मो० सलीम, मो० इसराफिल,प्रिंस कुमार, मो० शमशेर, मनीष कुमार शाही, अमित कुमार, देवंत कुमार , सुमन कुमार, मो० साहिल, मो० उस्मान आदि मौजूद थे ।