मनरेगा को मारने की मोदी सरकार की नीति के खिलाफ 11अक्टूबर के देशव्यापी विरोध को सफल करें!-खे ग्रामसभा।

7_8नवंबर को खेग्रामस का राज्य सम्मेलन चंपारण के बेतिया में होगा।

#MNN@24X7 दरभंगा,अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस) दरभंगा का जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आज पंडासराय स्थित भाकपा माले कार्यालय में संपन्न हुई।

कंवेंशन का अध्यक्षता मनरेगा मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव, खेग्रामस जिला उपाध्यक्ष हरी पासवान, लाल बहादुर सदा, शनिचरी देवी, जिला कार्यकारी सचिव पप्पू पासवान ने किया। तथा संचालन जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया ने किया।

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि जाति गणना रिपोर्ट से बिहार की सामाजिक स्थिति सामने आई है जिस आधार पर बिहार में विकास का रास्ता और नीतिगत निर्णय हो।इसका पहला निर्णय तो यह हो कि दलित गरीबों पर बुल्डोजर चलना बंद हो। चंपारण के बेतिया में खेग्रामस का 7वां राज्य सम्मेलन होगा जिसमें 2000 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि गरीबों की योजना मनरेगा को मोदी सरकार मारने की कोशिश कर रही है।मनरेगा मजदूरी में कटौती, देर से भुगतान और तमाम तरह की उलझनों को खड़ा करके उसे अप्रासंगिक बनाया जा रहा है। इससे अदानी अंबानी को मजदूरी लूट में मदद मिलती है। कल 11अक्टूबर को पूरे देश में मनरेगा को बचाने को लेकर प्रतिवाद कार्यक्रम होंगे! मोदी सरकार मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में कटौती करके गरीबों के पैसे लुटकर अदानी की तिजोडी भरते हैं!

वही भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की आज मोदी सरकार गांव गरीबों पर हमला तेज कर दिया हैं। गरीबों के हक को मारा जा रहा है। जिसके खिलाफ गांव गरीबों के 5 गारंटी योजना आंदोलन को मजबूत बनाना होगा और पंचायत स्तरीय कमिटी बनाकर आंदोलन को तेज करना होगा।

वही वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा की भाजपा को गांव गांव से उखाड़ फेंकने के लिए खेग्रामस को गांव गांव में अभियान चलाना होगा। और गरीबों मजदूरों को एकजुट कर आने वाले 2024 के चुनाव में उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना चाहिएं।

इस अवसर पर कंवेंशन में देवेंद्र कुमार, शिवचंद्र पासवान, मोहमद जमालुद्दीन, हरीशचंद्र पासवान, देवेंद्र चौधरी, किसुन पासवान, बिल्टु राम, गोपाल पासवान, संजय राम, सुनैना देवी, जितेंद्र सदा, कलीम नदाफ, शोभा देवी, रूबी खातून, सुनीता देवी, हीरा लाल महतो, सजन दास, भोला सहनी, देव पासवान, ललित पासवान, अवधेश सिंह, पवन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।