दरभंगा। दिनांक 27/05/2022 को किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा में समर कैम्प बाल मचान 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रुप मे श्री राहुल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता, दरभंगा, सुश्री टोनी कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता, दरभंगा, सुश्री लावण्या कीर्ति सिंह काव्या, पूर्व विभागाध्यक्ष संगीत एवं नाटय विभाग, एल. एन.एम.यू. दरभंगा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किलकारी के बच्चों द्वारा बनाये गए हस्तनिर्मित बुके भेंट कर किया गया।

इसके उपरांत श्री प्रणव भारती, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक, किलकारी दरभंगा ने सभी अतिथियों का स्वागत अपने संबोधन भाषण से किये। इसके बाद सभी विशेषज्ञ जो इस समर कैम्प में बच्चों को प्रशिक्षण देंगे उनका परिचय बच्चों के साथ किया गया। तत्पश्चात बच्चों के समर कैम्प को रोचक बनाएं रखने के लिए जादूगर शो का आयोजन किया गया। जिसमे जादूगर अमन कुमार के द्वारा कई प्रकार के जादू बच्चों को दिखाये गए। जिसमें बच्चे उत्साह के साथ जादू देख रहे थे।

इस 15 दिवसीय चलने वाले समर कैम्प कार्यशाला में कला और खेल से जुड़ी विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों को सिखाई जाएगी, जिसमें बच्चे नाटक, चित्रकला, मिथिला पेंटिंग, हस्तकला,लोक नृत्य, लोक संगीत, लेखन, खेल, कराटे, लिप्पन आर्ट, गोदना चित्रकला, मंडाला आर्ट, टिकुली चित्रकला, कबड्डी, खो-खो, सिक्की कला (बुनाई) इत्यादि के साथ साथ 15 प्रकार के फन गेम प्रत्येक दिन शाम 4 बजे से 5 बजे तक अलग-अलग चीजें निःशुल्क सीख सकते हैं । इन विभिन्न गतिविधियों को सीखाने के लिए अलग-अलग जगहों से नए-नए प्रशिक्षक आ रहे हैं जो अपने कलाओं में निपुण हैं ।

ज्ञातव्य हो कि किलकारी दरभंगा में पिछले कई सालों से समर कैम्प का आयोजन करती रही है । परंतु दो सालों से कोरोना महामारी के कारण बच्चे अपने घरों में ऑनलाइन के माध्यम से ही समर कैम्प में सीखते आ रहे थे। पुनः इसबार ऑफलाइन माध्यम होने से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिली। एक से डेढ़ घंटे के जादूगर शो के पश्चात कार्यक्रम का समापन श्री आनन्द किशोर, सहायक लेखा पदाधिकारी, किलकारी, दरभंगा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 850 बच्चों के साथ साथ अभिभावक,प्रशिक्षक एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।