किसान, युवा, छात्र, महंगाई व रोजगार पर कोई चर्चा नहीं : राजू दानवीर
पटना: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज वित्तमंत्री सीतारमण द्वारा पेश बजट को महज शब्दों की बाजीगरी बताया। राजू दानवीर ने कहा कि ये बजट ना तो जन के लिए और ना ही धन के लिए है। महंगाई और रोजगार के मोर्चे पर ये बजट फेल रहा है। ये बिल्कुल फुस्स बजट है। इस बजट में मिडिल क्लास को कुछ नहीं मिला है। लोगों को उम्मीद थी, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल के चौथे बजट में बिहार की अनदेखी फिर से की गयी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 40 में से 39 सांसद बिहार से आने के बावजूद बिहार को मोदी सरकार ने झुनझुना थमा दिया। बजट बिहार के हित में नहीं हैं।
दानवीर ने कहा कि मोदी सरकार के इस बजट में साफ तौर पर न रोजगार की बात है, न महंगाई की बात है, किसानों, गरीबों, माध्यम वर्ग, नौकरी पेशे वालों की जेब खाली. युवाओं की उम्मीद पर कुठाराघात हुआ। किसानों की एमएसपी पर बात हुई, लेकिन उसे कानून का रूप देने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम है। नौकरी में छटनी हो रही है। सरकारी सम्पत्ति का निजी करण हो रहा है। इसको लेकर सरकार ने कुछ नहीं कहा, बेतहाशा महंगाई के बावजूद टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नही सही नहीं है। कुल मिलकर बजट में साफ़ दिखता है कि केंद्र सरकार ने बिहार के साथ धोखा किया। ये बात हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव कहते आये हैं, जिस पर मोदी सरकर की इस बजट ने मुहर लगा दिया।