अडानी के द्वारा किसानों की जमीन हड़पने की साजिश दरभंगा में नहीं चलेगा:- धीरेंद्र झा

किसानों के जमीन के अदानी लूट के खिलाफ किसान को एकजुट कर आंदोलन तेज होगा-किसान महासभा

लहेरियासराय(दरभंगा), 5 अगस्त, जाले प्रखंड के खेसर (जोगियारा) ग्राम के किसानों के ज़मीन की कॉरपोरेट लूट के खिलाफ व अडानी द्वारा कराई गई किसानों की जमीन रजिस्ट्री रद्द करने,
जाले खेसर(जोगियारा) के किसानों को जमीन वापस करने, राजेश भाटी को फर्जीवाड़ा पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने, अडाणी कम्पनी के नाम पर किसानों की जमीन हड़पना बन्द करने, फर्जीवाड़े के नाम पर किसानों से लिए गए जमीन पर निर्माण कार्य पर रोक लगाने,अहिल्यास्थान मुख्य सड़क से टारा टोल तक जाने वाली मुख्य सड़क द्वारा बंद करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने व बंद सड़क को अविलंब चालू करवाने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में दरभंगा जिला पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना लहेरियासराय धरनास्थल पर आयोजित किया गया।

धरना पर बैठने पूर्व अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता धर्मेश यादव, ललन पासवान, शिवन यादव, अमरेश बैठा, मनोज बैठा, मंचून बैठा, राकेश सिंह आदि के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कारियों ने धरनास्थल से निकलकर लहेरियासराय टॉवर होते हुए समाहरणालय के मुख्य गेट को जाम कर नारेबाजी करने लगे। प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट द्वारा मांग पत्र लेने व प्रभारी डीएम से मिलवाने के लिए प्रतिनिधिमंडल को बुलवाने के बाद प्रदर्शनकारी धरनास्थल पर वापस आकर सभा हुई।

सभा को संबोधित करते हुऐ भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि जाले प्रखंड के जोगियारा (खेसर) गांव के किसानों को पी0 आर0 वी0 एस0 इन्फ्राट्रेकचर प्रा0 लि0 E 80, सेक्टर 51, नोएडा जिला गौतम बुद्धनगर द्वारा सिगनेटरी श्री राजेश भाटी उम्र 19 वर्ष पेसर स्व0 रामफल सिंह साकिम-पोस्ट फलैदा थाना रबूपूरा जिला गौतम बुद्धनगर नोएडा उत्तर प्रदेश पिन 201301 के द्वारा झांसापट्टी देकर, डरा धमका कर दर्जनों महादलित किसान परिवारों की जमीन औने-पौने दामों मे लिखवा लिया गया और तय दामो का भी रकम नही दिया गया। अडानी के द्वारा किसानों की जमीन हड़पने की साजिश दरभंगा में नहीं चलेगा।

इस मौके पर उन्होंने किसानों को आहवान करते हुए कहा कि किसान आंदोलन तेज कर सड़क से सदन तक लड़ा जाएगा। वही सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि फर्जीवाड़ा के नाम पर किसानों की जमीन अदानी द्वारा हड़प लिया जाता है और सुशासन सरकार की जाले प्रशासन अदानी की लठैती करता है और मंत्री की चुप्पी नही टूटती इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। सभा को भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य सह किसान महासभा के जिला प्रभारी अभिषेक कुमार, माले के वरिष्ठ नेता आर के सहनी माले नेता देवेन्द्र कुमार, किसान रामकिशुन बैठा, राकेश सिंह, बुधनी देवी, रमेश बैठा, इन्द्र कुमार बैठा, नितिन राठौड़ आदि ने सम्बोधित किया।