दरभंगा जिला के जाले नगर परिषद क्षेत्र के जाले थाना में अचानक महिला पुलिस विश्रमालय कक्ष में सांप निकलने से मचा हड़कंप । जैसे ही सांप होने की जानकारी का भनक यहां के एसआई दीपक कुमार को मिला, उन्होंने अपने सूझ बूझ का परिचय देते हुए जाले के काजी बहेड़ा स्थित स्नेक सेवर इसराफिल को कॉल करते हुए जाले थाना बुलाए, जहां काफी लंबे समय स्टिंग ऑपरेशन चलाते हुए सांप को पकड़ा गया ।
स्नेक सेवर इसराफिल ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह सांप धामिन प्रजाति का था । जाले के सामाजिक कार्यकर्त्ता धीरेन्द्र कपूर, अभय कुमार झा, रामसागर चौधरी, आशीष कुमार झा, मनोज साह, विजय साह, इंदल कुमार, गोलू कुमार आदि ने बताया है कि स्नेक सेवर इसराफिल कई वर्षों से सिर्फ दरभंगा जिला ही नहीं बल्कि मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी के अलावा अन्य जिला के कई सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों में सांप पकड़ते हुए लोगों के जीवन को सुरक्षित करने का कार्य कर रहे है ।
इनके इस तरह के प्रभावशाली कार्यशैली व योग्यता को देखते हुए वन विभाग द्वारा इन्हें सरकारी पद पर जल्द से जल्द नियुक्त व विशेष रूप से मदद करते हुए व्यापक स्तर पर कार्य करने का मौका दिया जाए ।
22 Jul 2022