#MNN@24X7 जितवारपुर, आज दिनांक -23.03.23 को समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौक पर राजद प्रखंड तथा नगर कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी व महान समाजवादी नेता स्मृति -शेष डाo राम मनोहर लोहिया की “जयंती -समारोह ” बेहद हर्ष व उमंग के साथ मनाई गई।

मौके पर “लोहिया का विचार, वर्तमान सन्दर्भ में राजद की भूमिका ” विषयक “विचार -गोष्ठी ” भी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता – राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, संचालन- राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की। लोहियाजी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धा -सुमन अर्पित की गई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद जिला महासचिव जगदीश राय ने कहा की लोहियाजी एक महान स्वतंत्रता सेनानी , प्रखर चिंतक , लेखक तथा लोकप्रिय समाजवादी नेता थे। वो एक नई सोच और प्रगतिशील विचारधारा के मालिक थे। वो गरीबो, किसानो, मजदूरों, शोषितो व पीड़ितों के मददगार तथा उनके बुलंद आवाज के प्रतीक थे।

अपने सम्बोधन के क्रम में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के आखिरी दौर में बड़ी भूमिका स्वतंत्र भारत की राजनीति और चिंतन धारा पर जिन गिने-चुने लोगों के व्यक्तित्व का गहरा असर हुआ है। उनमें डॉ. राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण प्रमुख रहे हैं।उन्होंने कहा कि उनका विचार आज भी प्रासंगिक है। उनकी भाषण में चुम्बकीय आकर्षण थी। उनका सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायक व अनुकरणीय हैं l

कार्यक्रम को जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद महासचिव जगदीश राय, राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिला राजद महासचिव जयशंकर ठाकुर, जिला राजद महासचिव रामविनोद पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव,पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार राय, पूर्व सरपंच विष्णु राय, समाजसेवी सुनील कुमार, मोo वशीर अहमद, रितेश कुमार पिंकू, राजद मजदूर सेल के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार राय, राजद नेता रविन्द्र कुमार रवि , रंजीत कुमार रम्भू , मनोज पटेल, जयलाल राय, विपिन कुमार यादव, रामबली राय फौजी, छात्र राजद नेता मुकेश यादव, सूरज पटेल, अशोक साह तथा अभय कुमार आदि मौजूद थे।