प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर तंज।
#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के मशरख में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले एक झूठा वादा किया था। तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद पहले ही कैबिनेट की बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरी दे दूंगा। ये बिहार की जनता को भी मालूम था कि तेजस्वी यादव ने बिना सोचे समझे ये घोषणा कर दी है। आज तेजस्वी सरकार में है और नौकरियां वो दे नहीं पा रहे हैं, लेकिन एक माहौल बन गया है जिसमें चर्चा हो रही है कि वो नौकरी देंगे।
उन्होंने कहा कि आरजेडी ने 15 साल के शासन में कभी रोजगार की चर्चा नहीं की, लेकिन इसके बावजूद आज जनता के बीच रोजगार की चर्चा तो हो रही है। आगे उन्होंने कहा की जन सुराज का उद्देश्य है कि मुद्दों पर चर्चा हो, शिक्षा, रोजगार की बात हो, कृषि सुधार, भूमि सुधार की बात हो। बिहार में चुनाव में बात होती है भारत-पाकिस्तान, चाइना-पुलवामा की। जबकि हम ये कह रहे हैं कि जिस ताले को आप खोलना चाहते हैं उसमें आपको चाबी लगानी पड़ेगी।