दरभंगा, 09 मार्च 2022 :- जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा सदर अंचल के सभी कार्यालय का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
जिनमें प्रखंड कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय एवं बन रहे नए सूचना भवन का भी अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि सूचना भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय में साफ सफाई न रहने एवं अभिलेख यत्र-तत्र रखे रहने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि कार्यालय की अच्छी तरह से साफ-सफाई कराई जाए एवं अभिलेख को अच्छी तरह संधारित किया जाए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी आम लोग से और उसके पश्चात पंचायत प्रतिनिधियों से भी मिले।
उन लोगों के द्वारा शिकायत की गयी कि प्रमाण पत्र बनाने में काफी कठिनाई हो रही है।
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं प्रखंड राजस्व पदाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रमाण पत्र निर्गत करने के कार्य को जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए।
09 Mar 2022