दरभंगा, 14 जनवरी 2022 :- जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ से कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गयी।जिलाधिकारी द्वारा जिले में जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत उर्वरक की बिक्री उचित मूल्य पर कराने हेतु धावा दल का गठन करने का निर्देश दिया गया।
         प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा धावा दल का गठन किया गया। जिसमें अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, सदर, मोबाईल नम्बर – 9431818775, सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण), दरभंगा, मोबाईल नम्बर – 9341070397 एवं सहायक निदेशक (रसायन), मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, दरभंगा, मोबाईल नम्बर – 8859119470 को शामिल किया गया है, जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अगर किसी किसान को निर्धारित मूल्य से अधिक में उर्वरक मिलता है तो उपरोक्त धावा दल के सदस्य के दिये गये दूरभाष नम्बर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में उर्वरक उपलब्ध है।
     जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ से प्रतिवर्ष जल जमाव के कारण खेती योग्य भूमि पर फसल प्रभावित होता है, इसके लिए विभिन्न प्रखण्डों/पंचायतों में – प्रभावित स्थल चिन्हित करते हुए जल निस्सरण विभाग को सूचना उपलब्ध कराने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
     प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लंबित आवेदनों को कृषि समन्वयक/अंचलाधिकारी/अपर समाहर्त्ता को सात दिनों के अन्दर निष्पादन करने हेतु निदेश दिया।
        कृषि इनपुट अनुदान योजना की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ मौसम में हुयी अत्यधिक बाढ़/वर्षा के कारण फसल क्षति हेतु कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत जिले में कुल 1,17,740 आवेदन प्राप्त हुए हैं । प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कृषि समन्वयको के द्वारा किया जा रहा है, अभी तक कुल 54,151 आवेदनों का सत्यापन किया गया है, जिनमें  से 10,058 किसानों के खाते में कुल 3,54,49,910 रुपये विभाग द्वारा भेजा जा चुका है।
       जिलाधिकारी द्वारा शेष आवेदनों का निष्पादन चार दिनों के अन्दर करने का निदेश दिया गया है।
        जिलाधिकारी द्वारा जिले में मौसम अनुकुल खेती कराने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र/प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी/कृषि समन्वयक/उन्नतशील किसानो के साथ बैठक कर समयानुसार बीजों के प्रभेद का चयन कर एक फसल मौसम पहले मांग करने का निदेश दिया गया।
      मिट्टी जाँच की समीक्षा में बताया गया कि जिले में मिट्टी नमूना संग्रह लक्ष्य 9800 के विरूद्ध 8542 मिट्टी नमूना प्राप्त हुए हैं जिनमें सिर्फ 1524 नमूना विश्लेषित कर 915 मृदा कार्ड वितरित किया गया है, कम उपलब्धि के कारण जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया है।
      बैठक में बताया गया कि सूक्ष्म सिंचाई अन्तर्गत ड्रीप एवं स्प्रिंक्लर का अधिष्ठापन करने हेतु  निर्धारित लक्ष्य 287.28 एकड़  के विरुद्ध सिर्फ 18.175 एकड़ किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए फरवरी 2022 तक इसे पूरा कराने का निदेश दिया गया।