किसानों को संगठित कर आंदोलन तेज करेगी किसान महासभा- ललन कुमार
समस्तीपुर, 17 जनवरी ’22 किसानों से जुड़ी समस्याओं को समाधान करने की मांग को लेकर 16 सूत्री ज्ञापन सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा ने जिलाधिकारी कक्ष में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह से मिलकर सौंपा.
प्रतिनिधिमण्डल में किसान महासभा के जिला संयोजक ललन कुमार के अलावे सह संयोजक महावीर पोद्दार, जिला संयोजन समिति सदस्य विजय कुमार आजाद, माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह थे.
जिला संयोजक ललन कुमार ने स्मार-पत्र में वर्णित मांगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि इनपुट की राशि 6 हजार रूपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये करने, सभी पैक्सों द्वारा धान- गेहूं की खरीद की गारंटी करने, पशुचारा पर सब्सीडी देने, मिथिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के एमडी, वरकुलर के संचालक एवं अन्य के आय से अधिक की संपत्ति की जांच करने, नवंबर एवं दिसंबर में गाय- भैंस समेत अन्य पशुओं की बीमारी से हुई मौत का सर्वे कराकर मुआवजा देने, खाद की कालाबाजारी एवं पशुशेड निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, दाखिल- खारिज, एलपीसी आदि के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाने, दुग्ध उत्पादक किसानों के फैट जांच के नाम पर शोषण बंद करने, कृषि कार्यालयों को दलालों से मुक्त कराने, किसानों का सभी प्रकार का त्रृण माफ करने, मोतीपुर सब्जी मंडी में बैंक, सुरक्षा गार्ड, शेड, बिजली आदि की व्यवस्था करने, रजिस्टर्ड किसानों को ही उर्वरक बिक्री का आदेश वापस लेने, तिरहुत गंडक नहर परियोजना को मोतीपुर कैम्प मुजफ्फरपुर के द्वारा नहर निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने पर हाईकोर्ट के फैसले आने तक रोक लगाने, ताजपुर- मोरबा- सरायरंजन को मसाला उत्पादक क्षेत्र घोषित करते हुए मसाला उद्योग लगाने की व्यवस्था करने, जिले के जल जमाव से प्रभावित भूमि का पूर्ण मुआवजा एवं जल निकासी का प्रबंध करने समेत अन्य मांग पर लिखित ज्ञापन जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह को सौंपकर उनसे विंदूवार वार्ता हुई. किसान नेता ने बताया कि जिलाधिकारी ने मांगों पर त्वरित कारबाई का आश्वासन दिया है.