#MNN@24X7 दरभंगा जिले के विकास में 20 सूत्री की बैठक मील का पत्थर साबित होगा – जिलाधिकारी।

बैठक से दरभंगा जिले के विकास में काफी तेजी आएगी – प्रभारी मंत्री।

#MNN@24X7 दरभंगा 23 सितंबर, समाहरणालय के पास स्थित प्रेक्षागृह दरभंगा में श्री मंगल पाण्डेय माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री दरभंगा जिला-सह-अध्यक्ष जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आगत सभी अतिथियों को पाग ,चादर, जल जीवन हरियाली का प्रतीक पौधे आदि देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी दरभंगा माननीय मंत्री महोदय को आकर्षक मोमेंटम देकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर गोपाल मंडल जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की उपाध्यक्ष, जीवछ सहनी उपाध्यक्ष जिला कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री, मंत्री मदन सहनी, माननीय मंत्री हरी सहनी, सांसद गोपाल जी ठाकुर, माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती धर्मशीला गुप्ता, विधायक संजय सरावगी, विधायक जीवेश कुमार, विधायक विनय कुमार चौधरी, विधायक मिश्रीलाल यादव, विधायक अमन भूषण हजारी, विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी, माननीय महापौर श्रीमती अंजुम आरा,माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी आदि सदस्य गण उपस्थित थे।

बैठक में सर्वप्रथम मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना 2024-25, जिला जल एवं स्वच्छता समिति , पंचायती राज विभाग की पंचायत सरकार भवन की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, कृषि , श्रमिक विभाग, आपूर्ति विभाग,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण आदि विभागों की पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बारी बारी से अध्यक्ष और माननीय सदस्यों को अवगत कराया गया।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बैठक में जिला 20 सूत्री की बैठक में जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लिखित तथा मौखिक रूप अपना सुझाव देते हुए कहा कि इस बैठक का मूल उद्देश्य है कि आमजनों किं समस्याओं का जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समाधान होना तथा ज्वलंत मुद्दों को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा समाधान करवाना। उन्होंने कहा मनरेगा आवास योजना, पेयजल संकट, खाद्य आपूर्ति जैसे आमजनों से सम्बन्धित विषयों के संदर्भ में सुझाव दिए।

इसी प्रकार विधायक नगर ने मनरेगा योजना की स्वीकृति, नाला निर्माण, भवन निर्माण, आदि योजनाओं की जो स्वीकृत हुई है, इसका प्रतिवेदन माननीय को उपलब्ध कराने हेतु सुझाव दिए। साथ ही जिन योजनाओं का भुगतान किया गया है उनका भी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा।

विधायक बेनीपुर ने जीविका भवन के संबंध में माननीय अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया।

अध्यक्ष महोदय ने पौधारोपण के संबंध में कहा कि माह जनवरी में पौधारोपण किया गया है तो माह फरवरी में कितना पौधा बचा हुआ है उसका भी जाँच करा लेने का निर्देश दिया।*

विधायक अलीनगर ने जिस योजना का काम हो रहा है, उस योजना का सूचना पट्ट लगाने हेतु सुझाव दिए।

नगर विधायक ने स्वच्छता कर्मियों का भुगतान हो गया है और कब तक बाकी है उनका अद्यतन प्रतिवेदन प्राप्त कराने हेतु सुझाव दिए। साथ ही ग्रामीण स्वच्छता कर्मी को समय से भुगतान करने का सुझाव दिया।

अध्यक्ष महोदय को पंचायत सरकार भवन के संबंध में बताया कि पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो गया है, लेकिन कोई पदाधिकारी एवं कर्मी बैठते नहीं है।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि आईडी विभाग से मिल गया है, सभी पंचायत के कार्यपालक सहायक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर को आईडी उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही सभी पंचायत सरकार भवन में बैठेंगे।

माननीय विधायक बेनीपुर ने किसान हेतु डीजल अनुदान राशि के संबंध में सुझाव दिए। साथ ही उन्होंने जिस प्रखंड में वर्षा कम हुआ है, माननीय अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया है।

अध्यक्ष महोदय ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि किसान को डीजल अनुदान देना है।* साथ ही उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को जिन प्रखंडों में कम वर्ष हुआ है उनका मुआयना एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया।

माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि दीपावली के अवसर पर किरासन तेल हेतु समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।

विधायक जाले जीवेश मिश्रा ने जाले, कमतौल, भरवारा एवं सिंहवाड़ा में जल मीनार बनाकर तैयार है, संचालन कराने हेतु सुझाव दिए।

संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक माह के अंदर संचालित करा लिया जाएगा।

उन्होंने अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वर्कशेड की स्वीकृति का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहां।

विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जिले में आउटडोर, इंडोर स्टेडियम एवं खेल मैदान के संबंध में सुझाव दिए।

साथ ही उन्होंने पार्क बनाने हेतु सुझाव दिया तथा बने हुए स्मारक को सौंदर्यकरण कराने हेतु सुझाव दिए।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सात दिनों के अंदर माननीय सांसद, माननीय विधायक, माननीय सदस्य से समन्वय करते हुए सूची उपलब्ध करने का निर्देश अध्यक्ष महोदय ने दिए।

बैठक में जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लिखित तथा मौखिक रूप अपना अपना सुझाव अन्य सदस्यों ने दिया। बैठक के अंत में माननीय मंत्री महोदय के द्वारा अंतरजातीय विवाह करने वाले 9 जोड़ी वर वधु को एक-एक लाख रुपए का बिहार सरकार के द्वारा अनुदान अपने कर कमल से प्रदान किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से संबंधित तिथि बैठक हुई बैठक में बताया गया की 1500 करोड रुपए की निविदा निकाली जाएगी जिससे नगर निगम नगर परिषद नगर पंचायत का तेजी से विकास होगा इसके लिए भी माननीय सदस्यों से सुझाव मांगा गया राजीव रोशन जिलाधिकारी दरभंगा में बैठक के अंत में सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि मंत्री महोदय अपना बहुमूल्य समय निकालकर दरभंगा जिले के विकास के लिए आए दिए हैं, जिसे बेहतर परिणाम होगा। अध्यक्ष महोदय और सभी सम्मानित सदस्यों का जिले के विकास के प्रति काफी सुझाव और संदेश मिला है, जिसका जिले के अधिकारी शीघ्र कार्य को अमली जामा पहनकर जिले विकास की गाथा लिखेंगे आज बैठक में उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, अपर समाहर्ता जिला खेल पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।