दरभंगा, 13 सितम्बर 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी सचिव, दरभंगा जिला संदीप पौण्डरीक की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गयी।
 
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, दरभंगा ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत 299 का लक्ष्य जिले को प्राप्त था, कुल – 667 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें विभिन्न बैंको को भेजा गया है। अभी तक 67 आवेदकों को ऋण मुहैया कराया जा चुका है।
 
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अन्तर्गत चारों उद्यमी योजनाओं में 594 आवेदक सम्मलित हुए हैं, जिनमें से 507 को ऋण मुहैया कराया गया है। 66 आवेदक प्रशिक्षण में भाग नहीं लिए, जिसके कारण उन्हें ऋण नहीं दिया जा सका।
 
एम.एस.एम.ई. योजना के अन्तर्गत 82 हजार 256 उद्यमियों का निबंधन कराने का लक्ष्य प्राप्त है, अभी तक 15 हजार 670 उद्यमियों का निबंधन कराया जा चुका है।
 
प्रधान सचिव ने जानकारी दी कि एम.एस.एम.ई. योजना के तहत निबंधन कराने वाले उद्यमियों को बहुत सारी सुविधाएँ मिल सकती है।
 
प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अन्तर्गत फूड प्रोसेसिंग से जुड़े व्यवसायी को 35 प्रतिशत अनुदान के साथ ऋणा मुहैया कराया जाता है।
 
बताया गया कि जिला उद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के अन्तर्गत 07 समूह को ऋण मुहैया कराया गया है। महाप्रबंधक ने बताया कि दरभंगा में 03 उद्यौगिक क्षेत्र है, जिनमें बेला, धर्मपुर एवं दोनार शामिल है। प्रधान सचिव ने योजनाओं में तेजी लाने एवं लक्ष्य पूरा करने मे निर्देश दिये।
   
उक्त बैठक में जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, नगर आयुक्त कुमार गौरव, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, सहायक समाहर्त्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।