दरभंगा। बिहार राज्य सिंगल फोटो ऑपरेटर मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के द्वारा संविदा कर्मियों के लिए माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी की सिफारिश को पूर्ण रुप से लागू करने मानदेय में बढ़ोतरी आदि मांगों को लेकर 1 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक लगातार विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से दैनिक कार्य करते हुए किया जा रहा है।

इस प्रदर्शन में कर्मचारी सभी ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन प्रकट किया अपनी मांगों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन देने की चेतावनी की। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र दरभंगा के कर्मचारियों ने कल शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।