पंचायती राज व्यवस्था से जल्द समाधान के लिए पदाधिकारियों से किया अनुरोध
दरभंगा। लहेरियासराय स्थित जिला परिषद के सभागार में आज बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित हुई। अलीनगर के विधायक, मिश्रीलाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रेणु देवी,उपाध्यक्ष ललिता झा, एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक रंजन एवं अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक मिश्री लाल यादव ने कहा कि हम जब एमएलसी थे तब भी, और आज विधायक चुने जाने के बाद भी जिला परिषद की बैठकों में भाग लिये । सदन से लेकर सड़क तक पंचायती राज विभाग के मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य अंग पंचायती राज विभाग भी माना जाता है। पंचायत समिति ग्राम पंचायत एवं जिला परिषद यह तीनों पंचायती राज व्यवस्था में आते हैं। सरकार के मुख्य अंगो में से एक पंचायती राज व्यवस्था भी होती है।
उन्होंने सरकार से पंचायती राज व्यवस्था के तहत सदस्य गणों को वेतन की व्यवस्था की जानी चाहिए की मांग की है।बैठक में नव निर्वाचित प्रमुख,उप प्रमुख,जिला परिषद सदस्य गण जिसमें आवास योजना, नल-जल, सड़क, नाला, स्वास्थ्य, एवं शिक्षा सहित कई मुद्दों को बैठक में रखा गया। सदस्यगणों ने अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों को सामान्य बोर्ड की बैठक में रखा और उन समस्याओं का पदाधिकारियों द्वारा हल करने का आग्रह किया। बड़ी संख्या में लोग बांध पर शरण के लिए आने लगे हैं बाढ़ की समस्या सहित शिक्षा स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित की स्कूलों में चल रहे अनियमितता की शिकायत सदस्यों द्वारा किया गया।
जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों द्वारा इस सामान्य बैठक में अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े समस्याओं को रखा गया, सभी की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सूना गया और उनके समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा। बैठक में चल रहे योजनाओं पर चर्चा की गई। राजेश यादव मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद ने बताया कि बाढ़ के समय में विशेष रुप से स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती है जिसे ध्यान में रखा गया है जिस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न तरह की समस्याएं होती हैं जिनका समाधान विभागीय स्तर पर करने का प्रयास किया जाता है।