• जिला स्तरीय टीम विमुक्त बाल श्रमिकों के घर पर जाकर बना रही उनका आयुष्मान कार्ड
•कार्ड के लिए विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की आवश्यकता
•सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध: डीपीसी

समस्तीपुर , 4 सितंबर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत योजना के तहत विमुक्त 51 बाल श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड उनके निवास स्थान पर जाकर बनाया जा रहा है। जिसमें विभूतिपुर के 5,मोरवा के 2,पूसा के 1,रोसरा के 1 ,समस्तीपुर सदर के 5,सरायरंजन के 10,ताजपुर के 5 मोहनपुर के 1,उजियारपुर के 11,विद्यापति नगर के 6,और वारिसनगर के 4 विमुक्त बाल श्रमिक शामिल हैं जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचनमाला ने बताया कि जिले में कुल 26,94,227 लोग जिसमें 5,30,444 परिवार का कार्ड बनाया जाना है अब तक जिले में 3,38,059 लोगों कार्ड बनाया गया है कार्ड बनाने में जिले का स्थान पांचवा है.

सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध: डीपीसी:
आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचनमाला ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सितंबर 2018 को गरीबी से परेशान लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी।भवन निर्माण सहित अन्य कामगार मजदूर (बीओसीडब्ल्यू) से पंजीकृत मजदूरों का ही आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसी योजना के तहत श्रमिकों का आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कार्ड बनाया जा रहा है। पात्र लाभार्थियों को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही जिले में चयनित अस्पतालों को इस योजना से जुड़े लाभार्थियों को इस योजना के तहत निःशुल्क इलाज किया जाता है।

आरोग्य मित्र लाभुकों का करेंगे सहयोग:

आरोग्य मित्र अस्पताल में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की पात्रता की जांच करेंगे। मरीजों की पात्रता जांचोपरांत योजना के लाभार्थी हैं अथवा नही इसके संबंध में संबंधित कागजात पर मुहर लगाएंगे। पात्र लाभार्थी के खाते में निधि की उपलब्धता की जांच के साथ चिकित्सा के लिए उनसे अनुरोध एवं लाभार्थी के इलाज के उपरांत क्लेम समर्पित करेंगे। आरोग्य मित्र उपचार के उपरांत लाभार्थियों का अनुभव (प्रतिक्रिया) लेंगे तथा उसे टीएमएस(ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर अपलोड करने और मरीजों को योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी देंगे।

जिले में आयुष्मान योजना के तहत 17 निजी अस्पताल चयनित:

जिले में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के इलाज के लिए सभी सरकारी अस्पताल सहित जिले के 17 निजी अस्पताल चयनित किए गए है जिसमें होप हॉस्पिटल, मुस्कान सेवा सदन, जीवन सहारा हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, शिवांगी नर्सिंग होम, लाइफ केयर हॉस्पिटल, डॉक्टर आरपी मिश्रा हॉस्पिटल, आदित्य आई हॉस्पिटल, संवेदना हॉस्पिटल, जे.एच हॉस्पिटल,सी मैक्स हॉस्पिटल, अपोलो डेंटल, श्याम शिशु सदन, मिथिला आंख अस्पताल, अद्वैत स्टोन यूरोलॉजी सेंटर ,बाबा हॉस्पिटल दलसिंहसराय, पुष्पलता देवी चिल्ड्रन हॉस्पिटल आदर्श नगर समस्तीपुर है