माइक्रोबायोलाजी विभाग में 13 के बाद एक भी नया केस नहीं। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या चार।

10 दिन पहले बीते सात अगस्त इसकी संख्या 21 पर पहुंच गयी थी।

दरभंगा. जिला में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे की ओर जा रहा है. डीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 13 अगस्त के बाद एक भी नया केस नहीं आया है.उस दिन आरटीपीसीआर जांच में मात्र एक नया केस मिला था.विभाग में रोजाना दो हजार से अधिक सैँपलो की जांच की जाती है.

बता दें कि पिछले सात अगस्त को इसकी संख्या 21 पर पहुंच गयी थी. वहीं अगले दिन एक्टिव केस 18 पर थी. वहीं 11 को सक्रिय केस घटकर 14 हो गयी. इस प्रकार जिला में एक्टिव केस की संख्या में कमी होती गयी. विभागीय जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में मात्र एक नया केस मिला है. एक्टिव केस की संख्या चार है.

इस प्रकार जिला में अब तक का कोरोना का कुल आंकड़ा
13733 है. इसमें से 13357 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. विभाग के अनुसार कोरोना से अब तक 372 लोगों की मौत हुई है.

मास्क पहनने को लेकर डीजीसीए सख्त

बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विभाग सर्तक है.
खासकर एयरपोर्ट पर मॉस्क पहनना अनिवार्ज है. मास्क नहीं
पहनने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है. इसे लेकर विभाग की ओर से सख्ती बरतने को कहा गया है. वहीं विमान में भी सभी यात्रियों को बेगैर मास्क के नहीं रहने पर अर्थदंड लगाने को कहा गया है. डीजीसीए (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एवियेशन) के निर्देश के अनुसार इसको अमल में लाने के लिये एयरपोर्ट आथोरिटी, बीएमपी, एयरलाइन्स व संबंधित विभाग के कर्मियों के बीच सहयोगात्मक रवैया रखने को कहा गया है, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.

लोगों में कोरोना का खौफ नहीं

बता दें कि अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है, लेकिन इसे लेकर लोगों मे कोई खौफ नहीं है. भीड़- भाड़ वाले जगहों पर अधिकांश लोग बेगैर मास्क के नजर आते हैं. उन पर किसी प्रकार से मास्क पहनने की बाध्यता नहीं है. उधर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. आमजन को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. ऐसी स्थिति में संक्रमण के प्रसार की संभावना बनी रहती है.

दिनांक       एक्टिव केस    नया केस
तीन अगस्त        20           01
चार अगस्त        16           01
पांच अगस्त        17           05
छह अगस्त        16           02
सात अगस्त        21           05
आठ अगस्त        18           01
नौ अगस्त         16           00
10 अगस्त         18           03
11 अगस्त         14           00
12 अगस्त         11           02
13 अगस्त         06       01
14 अगस्त         05           02
15 अगस्त         04           00
16 अगस्त         04           01
17 अगस्त         04           01