#MNN@24X7 दरभंगा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के सचिव रंजन देव ने उपकारा बेनीपुर का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रत्येक वार्डो के बंदियों से रहन सहन,खान-पान, स्वास्थ्य, विधिक सहायता आदि मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

तरुण वार्ड में कैदियों से उनके उम्र के बाबत पूछताछ किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई काराधीन बंदी अठारह वर्ष से कम उम्र के हैं तो अपने जन्म संबंधी प्रमाण के साथ विधिक सहायता के लिए आवेदन करें।

सचिव श्री देव ने जेल विजिटिंग अधिवक्ता एवं जेल पीएलवी से कहा कि सभी जरुरतमंद बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा मिलना है। साथ ही इसके लिए बराबर बंदियों से मिलते रहें। जेल में आनेवाले नये बंदियों को तुरंत जेल लीगल एड क्लिनिक एवं मिलने वाली विधिक सेवा की जानकारी दें। उन्होंने बंदियों की सहायता के लिए संचालित जेल लिगल एड क्लिनिक में संधारित पंजियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया।

जेल में 201 पुरुष व 04 महिला बंदी संसिमित है।

मौके पर जेल विजिटिंग अधिवक्ता राजनाथ यादव, जेलर रत्नेश कुमार राय, सहायक कुमार गौरव, मुन्ना दास, प्रदीप साफी आदि मौजूद थे।