आरोग्य दिवस पर टीकाकरण और परिवार नियोजन की दी गई जानकारी

#MNN@24X7 मधुबनी 23 अगस्त, बुधवार को आरोग्य दिवस के दिन जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित टीकाकरण किया गया। ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन कर बच्चों को टीके लगाए गए व महिलाओं को परिवार नियोजन को लेकर जागरूक किया गया।

एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कैंप में शामिल महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी गई। सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसरिया ने बताया कि सदर अस्पताल के साथ- साथ जिले के रेफरल अस्पताल, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं के साथ ही छोटे- छोटे बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। इसकी निगरानी वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है। प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को आरोग्य दिवस मनाया जाता है।

क्या है ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी):

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) की संकल्पना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत की गई है। यह सरकार द्वारा शुरू किए गए कई प्रमुख कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं का प्रदान करने का एक मंच है। वीएचएसएनडी में कई घटकों को शामिल किया गया है जिसमें प्रजनन, मातृ, नवजात, बच्चे और किशोर स्वास्थ्य, संचारी रोग और गैर संचारी रोग, परिवार नियोजन, ई टेलीमेडिसिन के लिए बुनियादी स्वास्थ्य और परामर्श सेवाएँ, स्तनपान और पूरक आहार, मातृ पोषण, सूक्ष्म पोषक तत्व, स्वच्छता, हाथ धोने, सुरक्षित पेयजल और शौचालयों के उपयोग को बढ़ावा देने संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाता है.

गर्भवती और शिशु के लिए नियमित टीकाकरण जरूरी:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने एवं शिशु के स्वस्थ शरीर निर्माण के लिए समय पर नियमित टीकाकरण जरूरी है नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी किशोर-किशोरियों को टीडी की वैक्सीन दी जाएगी। टीडी वैक्सीन टेटनस और डिप्थेरिया जैसे गंभीर रोगों से बचाव के लिए के लिए बेहद जरूरी है। प्रखंड में निर्धारित आंगनबाड़ी ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन कर महिलाओं के बीच परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का नि:शुल्क वितरण किया गया । महिलाओं को परिवार नियोजन साधनों के बारे में बताया गया।