#MNN@24X7 वैशाली, वैशाली जिले के वैशाली प्रखंड में ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम की प्रखंड सभापति ब्रह्मदेव भगत ने अध्यक्षता की और मुख्य अतिथि सर्वोदई नेता लक्ष्मण देव प्रसाद सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार शर्मा उर्फ रिंकू सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जन सुराज के उद्देश्यों को सभी वक्ताओं ने उपस्थित लोगों के सामने रखे और आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई। इसमें मुख्य रूप से जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ. विनय पासवान, शशिभूषण सिंह, रवींद्र कुमार, अधिवक्ता वंदना प्रीतम, कार्यालय प्रभारी अरुण बैठा, हरेंद्र चौधरी, मुकेश प्रसाद ठाकुर, अनुमंडल उपाध्यक्ष ब्रज भूषण त्रिपाठी, मोनीश जीशान, ऋतुराज कुमार, खालिद रजा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बताते चलें कि प्रशांत किशोर की पदयात्रा 11 जिलों से होते हुए 12वें जिले दरभंगा में चल रही है। इस यात्रा का शुभारंभ बीते साल 2 अक्टूबर को पश्चिमी चंपारण स्थित भितहरवा आश्रम से हुआ था। उसके बाद यात्रा पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में प्रवास कर चुकी है।