maithilinewsnetwork

दरभंगा, 25 जून 2021 :- उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस द्वारा जिले के सभी महाविद्यालय/उच्च विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक को पत्र निर्गत करते हुए कहा गया कि विकसित बिहार के सात निश्चय अन्तर्गत ‘‘आर्थिक हल युवाओं को बल’’ के तहत बिहार की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने हेतु शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करने तथा उन्हें समक्ष बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम योजना चलायी जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि उक्त योजना का संचालन दरभंगा जिला में जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र, दरभंगा में किया जाता है। सरकार की इस महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना का लाभ 11वीं एवं 12वीं में नामांकित छात्र/छात्राओं को मिले।
 
उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले के निवासी 11वीं एवं 12वीं में नामांकित सभी छात्र/छात्राओं का कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन करने हेतु अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, दरभंगा का स्थायी आवासीय प्रमाण-पत्र, 10वीं का अंक पत्र के मूल एवं स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो, एंड्राइड फोन में लगे मोबाईल नम्बर तथा कार्यरत ई-मेल आई.डी. लेकर सरकारी बस स्टैण्ड, पॉलिटेकनिक कॉलेज कैम्पस, कादिराबाद के निकट जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र, दरभंगा में करा सकते है।
 maithilinewsnetwork
उन्होंने कहा कि उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु छात्र/छात्राओं को निबंधन के समय उक्त दस्तावेज की मूल एवं छायाप्रति लाना अनिवार्य है।
 
उन्होंने सभी प्राचार्य को निर्देश दिया कि वार्षिक इन्टरमीडिएट परीक्षा – 2022 का अंक प्रमाण पत्र/औपबंधिक प्रमाण पत्र/प्रर्वजन प्रमाण पत्र का वितरण से पूर्व दरभंगा जिला निवासी छात्र/छात्राओं को प्रेरित करते हुए कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कहा कि छात्र/छात्रओं के निबंधन हेतु विद्यालय/महाविद्यालय वार तिथि का निर्धारण किया गया है। जिसमें 27 जून 2022 को सी.एम.साईन्स कॉलेज, दरभंगा, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा, मिथिला महिला कॉलेज, आजमनगर, दरभंगा एवं इस्लामिया कॉलेज दरभंगा के छात्र/छात्राओं का निबंधन किया जाएगा।
 
वहीं 28 जून को सी.एम. कॉले, दरभंगा, मिल्लत कॉलेज, लहेरियासराय, प्लस 2 सर्वोदय उच्च विद्यालय, गंगासागर, दरभंगा एवं प्लस 2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय का, 29 जून को एम.एम.टी.एम. कॉलेज, दरभंगा, एम.आर.एम. कॉलेज, दरभंगा, के.एस. कॉलेज, दरभंगा एवं मारवाड़ी उच्च विद्यालय, दरभंगा का, 30 जून को एम.एल.एस.एम. कॉलेज, दरभंगा, प्लस 2 मूकुन्दी चौधरी उच्च विद्यालय, आजमनगर, दरभंगा, एम.के.पी. विद्यापति उच्च विद्यालय, लहेरियासराय एवं प्लस 2 पूर्वांचल उच्च विद्यालय, राय साहेब पोखर, लहेरियासराय, दरभंगा के छात्र/छात्राओं का निबंधन किया जाएगा।
 
इसके साथ ही 01 जुलाई 2022 को डॉ. एन. झा महिला कॉलेज, लहेरियासराय, महात्मा गाँधी कॉलेज, दरभंगा, लोहिया चरण सिंह कॉलेज, दरभंगा एवं उच्च विद्यालय सुन्दरपुर, बेला का, 02 जुलाई को बी.के.डी. (जिला स्कूल), लहेरियासराय, दरभंगा, एम.के.कॉलेज, लहेरियासराय एवं एम.ए.आर.एम. उच्च विद्यालय, लालबाग, दरभंगा, 04 जुलाई को आर.एन.एम. बालिका उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय, आर.बी. जालान कॉलेज, बेला, दरभंगा एवं बी.डी.वाई उच्च विद्यालय पोहद्दी बेला तथा 05 जुलाई 2022 को एम.पी.एस. इन्टर कॉलेज, लहेरियासराय, रा.पि.आ.उच्च विद्यालय, दरभंगा, देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बा0उच्च विद्यालय, दरभंगा एवं के.टी.पी. रा.उच्च विद्यालय, लहेरियासराय के के छात्र/छात्राओं का निबंधन किया जाएगा।