*चैम्बर ऑफ कॉमर्स को सम्बोधित किया डीएम*

*फल मण्डी को दरभंगा टावर से बाजार समिति में शिफ्ट करने पर बनी सहमति*

दरभंगा, 16 अप्रैल 2022 :- कृष्णा रेसिडेंसी में जिलाधिकारी राजीव रौशन के अध्यक्षता में दरभंगा नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित डिविजनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ऑफ दरभंगा की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा टावर की सौंदर्यीकरण के लिए वहाँ के सब्जी विक्रेता, फल मंडी को कहाँ शिफ्ट किया जाए।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स की सुझाव पर उसे बाजार समिति में शिफ्ट कराने पर विचार विमर्श किया गया, ताकि दरभंगा टावर का खूबसूरती बढ़ सके।
बैठक में बताया गया कि दरभंगा जिला को नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार द्वारा एक विद्युत शव दाह गृह के लिए आवंटन उपलब्ध कराया गया है।
बैठक में बताया गया कि एकमी घाट नगर निगम क्षेत्र से बाहर पड़ता है, इसलिए एकमी घाट के स्थान पर सती स्थान में विद्युत शव दाह गृह संस्थापित कराने की माँग की गयी।
इस पर जिलाधिकारी द्वारा स्थान के संबंध में विचार-विमर्श कर निष्कर्ष पर पहुंचने का सुझाव दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को साफ-सफाई के लिए जागरूक रहने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने दुकान के सामने भी कचरे को सलीके से रखें, ताकि दरभंगा नगर निगम की गाड़ी ससमय उसे उठा लें।
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे जगहों पर नगर निगम की पार्टनरशिप से भी पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार उनके दुकान के सामने सी.सी.टी.वी कैमरा अधिष्ठापित करवा लें।
गौरतलब है कि पूर्व में फल मंडी, सब्जी मंडी कादिराबाद बस स्टैंड में शिफ्ट करने का सुझाव दिया गया था, जिस पर इस बैठक में फल मंडी, सब्जी मंडी को बाजार समिति में शिफ्ट करने का सभी ने सहमति प्रदान की।
बैठक में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, सचिव सुशील कुमार जैन, भारतीय पुलिस सेवा के परिक्ष्यमान पदाधिकारी विक्रम सिंहाम, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण नंदन कुमार, दरभंगा नगर निगम के सिटी मैनेजर एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।