-विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं कार्यालयों पर विशेष फोकस
समस्तीपुर , 14 जुलाई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा रहा है।टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।गुरुवार को भी जिले भर में 549 सत्र स्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मेगा वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन देकर लाभान्वित किया गया । अभियान के दौरान 324 सत्र स्थल स्कूलों पर बनाए गए थे इसके लिए 581 वैक्सीनेटर तथा 194 वेरीफायर लगाए गए थे। विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कार्यालय पर विशेष अभियान खासकर 12-14 साल के आयु वर्ग के किशोर/किशोरी व योग्य लाभुकों को प्रीकॉशन डोज व वंचित बच्चों के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया गया ।
ड्यू लिस्ट के आधार पर लगेगा टीका-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि अभियान के तहत बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए । ड्यू लिस्ट के आधार पर अधिक से अधिक लाभुकों का टीकाकरण किया गया । उन्होंने बताया कि सत्र संचालन की जानकारी पूर्व में ही संबंधित आशा व एएनएम को उपलब्ध कराई गई है। प्रखंड व अंचल कार्यालय के आसपास विशेष रूप से सत्र संचालित करने का निर्देश दिया गया है।
अभियान की सफलता के लिए दिए गये दिशा निर्देश, टीका की सभी डोज जरूर लें-
सिविल सर्जन डॉ एस.के चौधरी ने बताया अभियान की सफलता को लेकर संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। सभी आशा व एएनएम को अपने पोषक क्षेत्र में टीका के निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने अपील की कि जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपना पहला डोज जरूर ले लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज ले लें और दूसरी डोज ले चुके लोग छह माह पूरा होने के बाद ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण लेने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।
जिले में अबतक 53.18 लाख लोगों को दिया गया कोविड का टीका-
जिले में अब तक 53 लाख 18 हजार 191 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 28,49,590 लाख लोगों ने प्रथम डोज की टीका ली है, जबकि 23,93,679 हज़ार से अधिक दूसरे एवं 1,74,922 हज़ार लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है। वहीं 12 से 14 वर्ष उम्र के 2,28,567,15 से 17 वर्ष के 3,81,112, 18 वर्ष से 44 वर्ष के 30,00,587, 45 से 60 वर्ष के 9,02,129 तथा 60 वर्ष से ऊपर के 6,99,330 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग दूसरे एवं बूस्टर डोज के लिए लगातार प्रयासरत है और लोगों से भी टीकाकरण करवाने के लिए अपील की जा रही ।