#MNN@24X7 जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि दुसरे दलों में कार्यकर्ताओं को प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बना देते हैं जबकि खुद मुख्य शाखा में रहते हैं। ये जो दल हैं वो प्रकोष्ठ बनाकर कार्यकताओं को मूर्ख बना देते हैं। जन सुराज में कोई प्रकोष्ठ नहीं है, ना ही कोई कार्यकर्ता है, जो भी इससे जुड़ेगा वो मालिक है, वही संस्थापक है। सबका 1 ही वोट है। प्रशांत किशोर का भी 1 वोट है, और आप सबका भी 1 वोट है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं इस अभियान का नेता नहीं हूँ, मैं इसका सूत्रधार हूँ, जो आपको गारंटी देता है कि जिस आशा और विश्वास के साथ आप इससे जुड़ रहे हैं इस पर कोई धब्बा नहीं लगने देंगे। ऐसा भी बिल्कुल नहीं है कि आने वाले समय में प्रशांत किशोर इसके नेता हो जाएंगे। तो मैं आपको साफ तौर पर कहना चाहता हूँ कि इसका नेता वो बनेगा जिसको सब लोग मिलकर नेता बनाएंगे और वो खुद अपना नेता चुनेंगे। अगर हमको चुन भी लिया तो भी हम इसके नेता नहीं बनेंगे।