● अमेरिका स्थित आर्क जी॰आई॰एस॰ कंपनी द्वारा लाखों मूल्य के एप का मुफ्त लाइसेंस कोड पाने वाला बिहार का पहला विश्वविद्यालय बना मिथिला विश्वविद्यालय:- डॉ० मनु राज शर्मा।

#MNN@24X7 लनामिवि दरभंगा। आज दिनांक 16 नवंबर 2022 को विश्वविद्यालय भूगोल विभाग में जी॰आई॰एस॰ दिवस का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार के अध्यक्षता में सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को यूरोपियन साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीच्यूट के द्वारा प्रदत संसाधनों के माध्यम से भू-स्थानिक तकनीक के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विभागाध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार तथा वरीय शिक्षक डॉ० अनुरंजन ने छात्रों को इस दिवस की बधाई दी तथा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक छात्रों एवं शोधार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ० मनु राज शर्मा ने छात्रों को आर्क जी॰आई॰एस॰ स्टोरी मैप्स के माध्यम से विश्व पर मानवीय प्रभाव के विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विश्व की बढ़ती जनसंख्या का भूमि उपयोग, खेती, जनजीवन, व्यवसाय, जनसंख्या घनत्व, यातायात, ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के प्रभावों को मानचित्रों के माध्यम से प्रकाशित किया। कार्यक्रम में उन्होंने आर्क स्टोरीमैप्स नामक ऐप के माध्यम से छात्रों को तस्वीरों, वीडियो, मानचित्रों के सहायता से भौगोलिक समीक्षा के लिए प्रशिक्षित किया।

उन्होंने दरभंगा से संबंधित पर्यावरण क्षरण के विषयों जैसे तालाबों का प्रदूषण, बायो मेडिकल अपशिष्ट निष्पादन, वायु प्रदूषण के प्रति छात्रों को अभिलेखन के लिए प्रेरित किया। अमेरिका स्थित आर्क जी॰आई॰एस॰ कंपनी द्वारा विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के छात्रों को इस ऐप के मुफ़्त लाइसेंस कोड उपलब्ध कराए गए जिससे छात्रों को शोध एवं लेखन कार्यों में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में डॉ० रश्मि शिखा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया था तथा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभागीय कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान शोधार्थी सोनू कुमार दास तथा विभागीय कर्मी श्री अनिल कुमार, श्री उदय कुमार, मोहम्मद रिजवान एवं श्री पवन झा की विशेष सहभागिता रही।